चाइना ऐप करो बहिष्कार...गाना गाकर पद्मश्री मुकुंद नायक ने लोगों को किया जागरूक - पद्मश्री मुकुंद नायक ने चाइना ऐप बहिष्कार की अपील की
🎬 Watch Now: Feature Video
पद्मश्री मुकुंद नायक ने लोकगीत चाइना ऐप करो बहिष्कार...गाना गाकर ईटीवी भारत के माध्यम से स्वदेशी अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि भारत-चीन बार्डर पर चीन के कारण हम अपने देश के वीर जवानों को खो दिए है. ऐसे में चाइनीज का बहिकार करना जरूरी है.