सिस्टम की मार-बेहाल सबर परिवारः ना पानी-ना मकान, बुनियादी सुविधाओं का अभाव - Lack of basic facilities to Sabar family
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12056918-thumbnail-3x2-sabar.jpg)
पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला का सबर परिवार बदहाली में जी रहे हैं. इस गांव में सोलर सिस्टम लगाया गया है. लेकिन बदइंतजामी कुछ ऐसी है कि पीने के पानी के नाम पर इनको सिर्फ प्यास ही हाथ लगी है. इस गांव में सिर पर एक अदद छत होना भी बड़ी समस्या है.