'कौन बनेगा करोड़पति' से मिली राशि से बदलेंगे बच्चों की तकदीर, जनिये क्या-क्या हैं ज्ञान राज के सपने - gyan raj of ranchi with amitabh bacchan
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12857298-thumbnail-3x2-ranchi-funsuk.jpg)
आज के जमाने में बिरले ही मिलेंगे जो अपनी मेहनत के पैसे समाज को बेहतरी के रास्ते पर ले जाने के लिए करते हों. इस लिस्ट में अब रांची के ज्ञान राज का नाम जुड़ गया है. ज्ञान राज ने कौन बनेगा करोड़पति प्रतियोगिता में जीती रकम से केबीसी एकेडमी शुरू करने का फैसला लिया है. इसका लाभ गरीब बच्चों को मिलेगा.