VAT on Petrol Diesel: वैट घटाने से सरकार को राजस्व का फायदा नहीं हुआ तो मुझे मार दे गोली: अशोक सिंह - एक्साइज ड्यूटी में कटौती
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद: Jharkhand Petroleum Dealers Association के अध्यक्ष ने भी वैट घटाने की सरकार से मांग की है. उन्होंने यहां तक कहा है कि वैट घटाने से सरकार को राजस्व का फायदा होगा, अगर ऐसा नहीं होता है तो सरकार दूसरे ही दिन सरकार उन्हें गोली मार दे. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो 21 दिसंबर को 1 दिन की हड़ताल भी पेट्रोल पंपों पर की जाएगी. आगे उन्होंने कहा कि वह एक पेट्रोलियम व्यवसायी हैं और पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश भी अध्यक्ष हैं, वो कभी अपने ही व्यवसाय का बुरा नहीं चाहेंगे. सरकार को हमारी मांगों पर एक बार जरूर विचार करनी चाहिए. यह सरकार, आम जनता और पेट्रोलियम व्यापारी सभी के हित में है.