India New Zealand t20 match LIVE: JSCA स्टेडियम में माही को मिस कर रहे दर्शक, रोहित शर्मा पर सबकी नजर - India New Zealand t20 series
🎬 Watch Now: Feature Video
India New Zealand t20 series का दूसरा मैच रांची में शुक्रवार को कुछ देर में शुरू होने वाला है. इस बीच दर्शकों की एंट्री स्टेडियम में होनी शुरू हो गई है. दर्शकों में उत्साह का माहौल है. लेकिन दर्शक माही को मिस कर रहे हैं. हालांकि बिहार, झारखंड समेत देश भर से आए दर्शकों में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का भी क्रेज है. दर्शक स्टेडियम में तिरंगा लहरा रहे हैं. भारत और न्यूजीलैंड T20 मैच 2021 को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है .3:30 बजे से दर्शक स्टेडियम में प्रवेश कर रहे हैं. इस दौरान इस दौरान कतारबद्ध कर कोरोना टीका सर्टिफिकेट और टिकट देखने के बाद दर्शकों को एंट्री दी जा रही है.