रातू महाराज के किले का है ऐतिहासिक महत्व, देखिए कैसी है इसकी शानो शौकत
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: रातू महाराज का पैलेस रातू किला इतिहास के पन्नों पर एक खास जगह रखता है. इस ऐतिहासिक किले को लोग रातूगढ़ के नाम से भी जानते हैं, इसे छोटानागपुर के 61वें नागवंशी शासक महाराज प्रताप उदयनाथ शाहदेव ने 1901 में बनवाया था. आईए इसकी विशेषता के बारे में बता रहे हैं हमारे वरिष्ठ सहयोगी राजेश सिंह.
Last Updated : Dec 8, 2019, 12:46 PM IST