VIDEO: धनबाद में एसडीएम आवास के पास विकराल आग - धनबाद में हीरापुर हटिया बाजार
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद शहर के हीरापुर-हटिया बाजार में शुक्रवार देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. जल्द ही ये लपटें एक के बाद एक दूसरी दुकानों को अपने आगोश में लेती गईं. इससे एसडीएम आवास (SDM RESIDENCE IN HIRAPUR HATIA OF DHANBAD) के पास ही करीब से दस से पंद्रह दुकानों तक पहुंच गईं. दुकानों से आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई. दो दमकल ने किसी तरह आग पर काबू पाया.
Last Updated : Aug 21, 2021, 12:16 PM IST