45 कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, स्वास्थ्य सचिव ने कहा अगले 2 हफ्तों में 1700 पहुंच सकता है आंकड़ा - स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. एक दिन में सर्वाधिक मरीज मिलने का रिकॉर्ड शुक्रवार को टूट गया. 20 मई को जहां 42 संक्रमित मिले थे, वहीं आठ दिन बाद 29 मई को 45 संक्रमित मरीज मिले. इनमें सबसे ज्यादा पूर्वी सिंहभूम में 15, उसके बाद हजारीबाग से 10 और रामगढ़ के 9 मरीज शामिल हैं. वहीं, कोडरमा में 7, धनबाद में 3 और बोकारो में 2 पॉजिटिव मिले हैं. सूबे में अब कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 521 हो गया है.