VIDEO: उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ आस्था का पर्व चैती छठ संपन्न - Arghya to Lord Bhaskar
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद: कोयालंचल में छह दिनों का महापर्व चैती छठ उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही धूमधाम से संपन्न हो गया. इस मौके पर छठ व्रतियों ने तालाब, नदी और घर की छतों पर बने कुंड में अपने परिवार व मित्रों के साथ भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया और परिवार की सुख समृद्धि की मनोकामना की. छठ के मौके पर धनबाद के मनाइटांड़, बेकारबांध, मटकुरिया, लोहार बांध, धैया, सहयोगी नगर, गोविंदपुर के खुदिया नदी समेत कई स्थानों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. धनबाद के साथ बाघमारा के छठ घाटों पर भी भक्तों की भीड़ देखी गई. घाटों पर अर्घ्य के बाद भक्त सूर्यनारायण मंदिर में भगवान सूर्य की पूजा की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST