Tata Steel Tour Championship 2021: पुणे के उदय माने ने चैंपियनशिप पर जमाया कब्जा - Tata Golf tournament
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13954017-thumbnail-3x2-golf.jpg)
जमशेदपुर में चल रहे टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2021 का समापन रविवार को हुआ. महाराष्ट्र पुणे के उदय माने ने चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया. वहीं राशिद खान उप विजेता बने. विजेता उदय माने को 22.5 लाख नकद के साथ एक ट्रॉफी दी गयी जबकि उपविजेता राशिद खान को 15 लाख नकद और एक ट्रॉफी दिया गया. तीन दिनों से बेल्डीह गोल्फ कोर्स और गोलमुरी गोल्फ कोर्स मे इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस दौरान देश-विदेश के नामचीन गोल्फर्स ने हिस्सा लिया. जिसमें भारत के नामी गोल्फर ज्योति रंधवा, एसपी चौरसिया, शुभंकर शर्मा जैसे प्लेयर्स भी शामिल रहे. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन और जमशेदपुर गोल्फ क्लब के कैप्टन संजीव पाल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने विजेता हुए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं और बधाई दी. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील का गोल्फ से पुराना रिश्ता रहा है.