राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन संक्रमित, भारत में आंकड़ा 29 लाख के पार, जानें 22 अगस्त का अपडेट - corona virus case in ranchi
🎬 Watch Now: Feature Video
राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन संक्रमित और JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन कोरोना संक्रमित. झारखंड में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 28,196 पहुंच गया है. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 297 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 69,878 नए मामले सामने आए और 945 मौतें हुईं. देश में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 29,75,702 है, जिसमें 6,97,330 सक्रिय मामले, 22,22,578 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 55,794 मौतें शामिल हैं.