समन पर संग्राम, झामुमो कार्यकर्ता जनआक्रोश रैली के लिए पहुंच रहे मोरहाबादी - RANCHI NEWS
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खनन मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष आज उपस्थित होंगे (CM Hemant Soren Appearance Before ED Today). उन्हें समर्थन देने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता जनआक्रोश रैली के लिए मोरहाबादी मैदान में पहुंचने लगे हैं (JMM workers Morabadi Maidan for Janakrosh rally). मोरहाबादी मैदान पहुंच रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि हेमन्त सोरेन सरकार जब अच्छा काम कर रही है, ओबीसी, एससी और एसटी के हितों में फैसला ले रही है, तो केंद्र के इशारे पर ईडी उन्हें परेशान कर रहा है. इसलिए हेमंत सोरेन को न्याय दिलाने वह रांची आये हैं. इसी सिलसिले में गढ़वा जिले से आये झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं से बात की हमारे रांची संवाददाता उपेंद्र कुमार ने....
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST