700 फलों वाला अनोखा नारियल का पेड़, आपने देखा क्या - Coconut tree
🎬 Watch Now: Feature Video
आमतौर पर एक नारियल के पेड़ में 200 से 300 नारियल लगते हैं, लेकिन आंध्र प्रदेश के कडपा जिले के रायलसीमा क्षेत्र में प्रधानाध्यापक गोपालकृष्ण ने एक नारियल का पेड़ लगाया, जिसमें 700 से ज्यादा नारियल फलते हैं. गोपालकृष्ण के घर के पीछे 2 नारियल के पेड़ हैं. वह कहते हैं कि चार साल पहले उन्होंने पेड़ लगाया था और इसके लिए जैविक उर्वरक का इस्तेमाल किया था.