जामताड़ा में हाईटेंशन लाइन टॉवर पर युवक चढ़ा, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा, देखें VIDEO - जामताड़ा में वीरू बना युवक
🎬 Watch Now: Feature Video
जामताड़ा के करमाटांड थाना क्षेत्र के काशिटांड गांव में एक युवक हाई टेंशन लाइन टॉवर पर चढ़ गया (Youth On High Tension Tower Jamtara). लोगों ने उसे जान की बाजी लगाते देखा तो कभी धमकाया, चमकाया और कभी मिन्नत करते रहे. लेकिन युवक टॉवर से उतरने के लिए राजी नहीं हुआ. इस पर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस की कोशिशें भी नाकाम हो रहीं थीं. घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस उसे नीचे उतार सकी. पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाना लाया है. इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है. उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है. इसी के चलते किसी धुन में वह हाई टेंशन लाइन टॉवर पर चढ़ गया. युवक अपना नाम और पता भी नहीं बता पा रहा है, वह यहां कैसे पहुंचा इसका भी पता नहीं चल पा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST