नशे के सौदागरों के खिलाफ चतरा पुलिस को मिली सफलता, ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
चतराः जिले में नशाखुरानी गिरोह के विरुद्ध सदर थाना पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. चतरा-डोभी मुख्यमार्ग एनएच 22 पर स्थित यादव होटल के समीप से दो ब्राउन सुगर तस्कर और विक्रेताओं को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है(Two smugglers arrested with brown sugar in chatra). गिरफ्तार तस्करों के पास से तस्करी के 27 पुड़िया में बंद 5.35 ग्राम ब्राउन सुगर, 2530 रुपया नगद, मोबाइल व तस्करी में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर बाईक जब्त किया गया है. डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की है. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि तस्करों द्वारा प्रतिबंधित ब्राउन सुगर की खरीद-बिक्री को लेकर पुड़िया बनाने की सूचना पुलिस अधीक्षक को मिली थी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों तस्करों को रंगे हांथ दबोचा गया है. गिरफ्तार तस्कर अमरेश कुमार व मनीष कुमार सदर थाना क्षेत्र के कठौन व किशुनपुर के निवासी हैं. सदर थाना में तस्करों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST