खराब पड़े हैं लिफ्ट...कैसे होगा रिम्स अपलिफ्ट - रांची की खराब व्यवस्था
🎬 Watch Now: Feature Video
रांचीः झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा रिम्स की कुव्यवस्था को लेकर निदेशक की कार्यप्रणाली को लेकर सख्त टिप्पणी के बाद ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर यह जानने की कोशिश की कि आखिर ऐसी क्या चीज है जिस पर कोर्ट का पारा चढ़ गया. टीम रिम्स पहुंची तो 26 लिफ्ट में से 10 ही काम करते मिले, वो भी सरकारी बाबुओं के लिए आरक्षित थे. मरीज राम भरोसे ही थे. रेडियोलॉजी विभाग जहां एक्सरे के लिए बड़ी संख्या में मरीज आते हैं, इनमें से कई चलने फिरने में लाचार होते हैं, लेकिन यहां की लिफ्ट भी महीनों से खराब है (Rims Lift And Other System Bad). एक लिफ्ट जो ठीक है वहां लिख दिया गया है रिजर्व फॉर डॉक्टर्स एंड स्टाफ ओनली. रिम्स में मरीजों की समस्या यहीं खत्म नहीं होती. मरीजों को ले जाने वाले ट्रॉली भी बदहाल हैं. वहीं आउटसोर्सिंग पर तैनात गार्ड्स और ट्राली मैन को चार माह से वेतन नहीं मिला है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST