देवघर नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान, मधुपुर एसडीओ की पहल - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
देवघर: मधुपुर अनुमंडल पदाधिकारी आशीष अग्रवाल ने नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान गांधी चौक, हटिया रोड, साह मार्केट रोड सहित कई अन्य जगह से अतिक्रमण हटाया गया (Madhupur SDO started Remove Encroachment Campaign). साथ ही अनाधिकृत रूप से सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया. अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप का माहौल देखा गया. अतिक्रमण हटाने पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी ने दुकानदारों को साफ हिदायत दी कि अगर आगे से ऐसा किया जाता है तो उन दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं एसडीओ आशीष अग्रवाल ने कहा कि जिसे जहां जगह आवंटित किया गया है, वह वहां ही अपनी दुकान लगाए. अनावश्यक स्थान पर दुकान ना लगाए. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आने जाने वाले लोगों को परेशानी ना हो, दुकान लगाने के कारण ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न न हो इत्यादि.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST