Durga Puja 2022: खूंटी में मां दुर्गा की प्रतिमा और पंडालों पर दिखेगी बांस की अनूठी कलाकारी - Khunti news
🎬 Watch Now: Feature Video
महालया संपन्न होने के साथ ही दुर्गा पूजा की तैयारी में सभी लग गए हैं. देशभर में दुर्गोत्सव की तैयारी आखिरी चरण में (Durga Puja 2022) है. झारखंड में भी भव्य पंडालों का निर्माण कर मां की आराधना की जाती है. इसके साथ ही अलग अलग थीम से बने पूजा पंडाल आकर्षण के केंद्र रहते हैं. खूंटी में बंबू आर्ट एंड क्राफ्ट से मां दुर्गा की प्रतिमा और पंडाल का निर्माण (Durga idol and pandal constructed with Bamboo) हो रहा है. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नेताजी चौक और भगत सिंह चौक में इस साल बांस की अनूठी कलाकारी देखने को (Durga Puja in Khunti) मिलेगी. पूजा पंडाल बांस कला की थीम पर तैयार किया जा रहा है. पूजा समिति ने कारीगरों को पश्चिम बंगाल के मायापुर वर्धमान से इसके लिए विशेष तौर बुलाया है. एक दर्जन कारीगर पिछले डेढ़ महीनों से पंडाल को अंतिम रूप देने में लगे हैं. जिला में कुल 70 पंडाल बनाये जा रहे है जो अलग अलग थीम और डिजाइन पर बनाए जा रहे हैं. शहरी इलाकों में दो पंडाल 15-15 लाख की लागत से बन रहा है जबकि जिलाभर के पंडालों में लगभग 1 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नेताजी चौक पिछले 60 वर्ष से दुर्गा पूजा का आयोजन कर रहा है. कोरोना काल के बाद इस वर्ष दुर्गा पूजा को लेकर खासा उत्साह है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST