ETV Bharat / state

ऐसी उदासीनता से कैसे होगा पर्यटन का विकास! नेतरहाट में बंद पड़ा है कोयल व्यू प्वाइंट - KOEL VIEW POINT IN LATEHAR

लातेहार के नेतरहाट स्थित कोयल व्यू पार्क बनने के बाद भी पर्यटकों के लिए चालू नहीं किया गया है. जिससे पर्यटक परेशान हैं.

KOEL VIEW POINT IN LATEHAR
कोयल व्यू प्वाइंट पर्यटकों के लिए है बंद (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 14, 2025, 4:49 PM IST

लातेहार: झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन के विकास को लेकर कई प्रकार की बातें कही जाती हैं. पर्यटन के विकास के नाम पर करोड़ों रुपए भी खर्च किए जा रहे हैं. लेकिन इन योजनाओं के सहारे पर्यटकों को आकर्षित करने में सरकारी विभाग पूरी तरह उदासीन है. झारखंड का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नेतरहाट इसका एक जीता जागता उदाहरण है.

दरअसल, नेतरहाट के प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र कोयल व्यू प्वाइंट पर झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से पार्क का निर्माण कराया गया है. कोयल व्यू प्वाइंट को सनराइज प्वाइंट भी कहा जाता है. क्योंकि कोयल व्यू प्वाइंट से सूर्योदय का नजारा काफी खूबसूरत दिखाई देता है. जब यहां पार्क का निर्माण नहीं हुआ था तो खुला मैदान रहने के कारण बड़ी संख्या में लोग आसानी से यहां पहुंचते थे और सूर्योदय के नजारे को देखते थे.

जानकारी देते संवाददाता राजीव कुमार (ईटीवी भारत)

पर्यटन विभाग के द्वारा इस स्थान को डेवलप करते हुए यहां पार्क का निर्माण कराया. पार्क में सूर्योदय के विहंगम नजारे को देखने के लिए भी टावर बनाए गए हैं. पार्क बन जाने के कारण कोयल व्यू प्वाइंट तक जाने का रास्ता भी बंद हो गया. इधर निर्माण कार्य पूरा हुए 1 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आज तक इस पार्क को आम पर्यटकों के लिए नहीं खोला गया है.

पार्क खुला नहीं रहने से पर्यटकों को कोयल व्यू प्वाइंट तक जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिस कारण कई पर्यटक कोयल व्यू प्वाइंट को देख भी नहीं पाते हैं. बंगाल से आए पर्यटक डॉक्टर देव ने कहा कि पार्क को पता नहीं किस कारण से बंद रखा गया है. उन्होंने कहा कि वह पिछली बार भी आए थे तो पार्क बंद था. उन्होंने कहा कि पार्क बंद रहने से पर्यटकों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है.

Koel view Point in Latehar
कोयल व्यू प्वाइंट पर बंद है पर्यटकों की इंट्री (ईटीवी भारत)
उद्घाटन की राह देख रहा है पार्कइधर सूत्रों की माने तो पार्क बनकर तो तैयार हो गया है, लेकिन इसका उद्घाटन अभी तक नहीं हो पाया है. किसी मंत्री या फिर मुख्यमंत्री के माध्यम से ही पार्क का उद्घाटन होना है. लेकिन जब तक इसकी घोषणा नहीं हो जाए और पार्क का उद्घाटन नहीं हो जाए, तब तक यहां पर्यटकों के आने पर प्रतिबंध लगाया गया है. स्थानीय जिला प्रशासन को इस संबंध में किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गई है. इसका संचालन सीधे झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट सोसाइटी के द्वारा किया जा रहा है.
Koel view Point in Latehar
पर्यटन बनने के बाद भी सन्नाटा छाया हुआ है (ईटीवी भारत)

पर्यटन के विकास के लिए बनानी होगी योजना

नेतरहाट में वर्षों से बंद पड़ा यह पार्क झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट सोसाइटी की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सिर्फ पैसे खर्च करने और कंस्ट्रक्शन कर देने भर से पर्यटन का विकास नहीं हो सकता है. इसके लिए सरकार को योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा.

ये भी पढ़ें- धुर्वा डैम पर पुलिस की नजर, सुसाइडल प्वाइंट बन रहा पर्यटन स्थल

राज्य सरकार का पर्यटन विभाग निकालेगा देवघर में शिव बारात, जानें वजह

मसानजोर डैम के किनारे इको कॉटेज रिजॉर्ट का सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन, कहा- पर्यटन को दिया जाएगा बढ़ावा

लातेहार: झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन के विकास को लेकर कई प्रकार की बातें कही जाती हैं. पर्यटन के विकास के नाम पर करोड़ों रुपए भी खर्च किए जा रहे हैं. लेकिन इन योजनाओं के सहारे पर्यटकों को आकर्षित करने में सरकारी विभाग पूरी तरह उदासीन है. झारखंड का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नेतरहाट इसका एक जीता जागता उदाहरण है.

दरअसल, नेतरहाट के प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र कोयल व्यू प्वाइंट पर झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से पार्क का निर्माण कराया गया है. कोयल व्यू प्वाइंट को सनराइज प्वाइंट भी कहा जाता है. क्योंकि कोयल व्यू प्वाइंट से सूर्योदय का नजारा काफी खूबसूरत दिखाई देता है. जब यहां पार्क का निर्माण नहीं हुआ था तो खुला मैदान रहने के कारण बड़ी संख्या में लोग आसानी से यहां पहुंचते थे और सूर्योदय के नजारे को देखते थे.

जानकारी देते संवाददाता राजीव कुमार (ईटीवी भारत)

पर्यटन विभाग के द्वारा इस स्थान को डेवलप करते हुए यहां पार्क का निर्माण कराया. पार्क में सूर्योदय के विहंगम नजारे को देखने के लिए भी टावर बनाए गए हैं. पार्क बन जाने के कारण कोयल व्यू प्वाइंट तक जाने का रास्ता भी बंद हो गया. इधर निर्माण कार्य पूरा हुए 1 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आज तक इस पार्क को आम पर्यटकों के लिए नहीं खोला गया है.

पार्क खुला नहीं रहने से पर्यटकों को कोयल व्यू प्वाइंट तक जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिस कारण कई पर्यटक कोयल व्यू प्वाइंट को देख भी नहीं पाते हैं. बंगाल से आए पर्यटक डॉक्टर देव ने कहा कि पार्क को पता नहीं किस कारण से बंद रखा गया है. उन्होंने कहा कि वह पिछली बार भी आए थे तो पार्क बंद था. उन्होंने कहा कि पार्क बंद रहने से पर्यटकों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है.

Koel view Point in Latehar
कोयल व्यू प्वाइंट पर बंद है पर्यटकों की इंट्री (ईटीवी भारत)
उद्घाटन की राह देख रहा है पार्कइधर सूत्रों की माने तो पार्क बनकर तो तैयार हो गया है, लेकिन इसका उद्घाटन अभी तक नहीं हो पाया है. किसी मंत्री या फिर मुख्यमंत्री के माध्यम से ही पार्क का उद्घाटन होना है. लेकिन जब तक इसकी घोषणा नहीं हो जाए और पार्क का उद्घाटन नहीं हो जाए, तब तक यहां पर्यटकों के आने पर प्रतिबंध लगाया गया है. स्थानीय जिला प्रशासन को इस संबंध में किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गई है. इसका संचालन सीधे झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट सोसाइटी के द्वारा किया जा रहा है.
Koel view Point in Latehar
पर्यटन बनने के बाद भी सन्नाटा छाया हुआ है (ईटीवी भारत)

पर्यटन के विकास के लिए बनानी होगी योजना

नेतरहाट में वर्षों से बंद पड़ा यह पार्क झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट सोसाइटी की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सिर्फ पैसे खर्च करने और कंस्ट्रक्शन कर देने भर से पर्यटन का विकास नहीं हो सकता है. इसके लिए सरकार को योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा.

ये भी पढ़ें- धुर्वा डैम पर पुलिस की नजर, सुसाइडल प्वाइंट बन रहा पर्यटन स्थल

राज्य सरकार का पर्यटन विभाग निकालेगा देवघर में शिव बारात, जानें वजह

मसानजोर डैम के किनारे इको कॉटेज रिजॉर्ट का सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन, कहा- पर्यटन को दिया जाएगा बढ़ावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.