Video में देखिए, कैसे एक मिनट में बोलेरो लेकर फुर्र हुआ लुंगीमैन - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
पलामू के Nawajaipur Police Station इलाके में लुंगी पहने चोर ने बोलेरो की चोरी कर ली है. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. नावाजयपुर थाना क्षेत्र में बागेश्वर ओरसस ने अपने घर के बाहर स्कोर्पियो और बोलेरो खड़ी की थी. शनिवार देर रात बोलेरो की चोरी जो गई. सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि लुंगी पहना एक व्यक्ति आता है और बोलेरो को धक्का देकर अपनी जगह से हिलाकर दूर ले जाता है और बाद में वाहन लेकर भाग जाता है. चोरी की घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति के पैर में कोई चप्पल या जूता नहीं था, वह लुंगी पहने हुए है. चोरी की घटना को लेकर नावाजयपुर SHO Sanjay Kumar Rajak ने बताया कि बोलेरो की चोरी हुई है, पुलिस कई इलाकों में गाड़ी की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST