रावण दहण पर मोराबादी मैदान में हुई जोरदार आतिशबाजी, जगमगाया मैदान का कोना कोना - Ranchi News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16563422-885-16563422-1664981675741.jpg)
रांची के ऐतिहासिक मोराबादी मैदान में भव्य तरीके से रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया (Ravan Dahan at Morabadi Maidan Ranchi). रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों के दहन के पहले मोराबादी मैदान में बंगाल से आए कारीगरों ने अद्भुत आतिशबाजी का मुजायरा किया. आधे घंटे तक पूरे मोराबादी मैदान में लोगों ने जमीनी और आकाशीय आतिशबाजी का लुफ्त उठाया. आप भी इस वीडियो (Ravana Dahan Video Ranchi) में देख सकते हैं कि आतिशबाजी के समय मोराबादी मैदान का नजारा कैसा था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST