देखें Video: दलित बस्ती में लगी आग से दर्जन भर घर खाक - Godda news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17349686-531-17349686-1672376340295.jpg)
गोड्डा के महगामा हरिनचरा गांव में गुरुवार की रात लगभग दर्जन भर घर जलकर खाक (fire in House of Godda) हो गए. इनमें ज्यादातर दलितों के मकान है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं. कुछ लोग इसे अलाव से लगी आग बता रहे है, तो कोई शॉट सर्किट बता रहे हैं. जिन घरों में आग लगी है, उसमें ज्यादातर घर फुस और ताड़ के पत्ते से बने थे. इससे तेजी से धू-धू कर जल गया. हालांकि दमकल घटनास्थल पर समय से नहीं पहुंचा. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. लोगों ने सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST