Dhanbad Accident Live: धनबाद में मौत लाइव, सब्जी विक्रेता को साथ ले गया 'काल' - धनबाद न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद के निरसा में जामताड़ा रोड पर बिड़ला ढाल इलाके में नो एंट्री में घुसे सीमेंट लोड ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया (Dhanbad Accident Live). दुर्घटना के वक्त ट्रक निरसा से पांडरा की ओर जा रहा था. बिरला ढाल के पास वह अनियंत्रित हो गया और पांडरा से सब्जी लेकर निरसा जा रहे सब्जी विक्रेता नरेश सिंह को अपनी चपेट में ले लिया. हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार सब्जी विक्रेता ट्रक में फंस गया और वह घसिटता हुआ चला गया. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई ( Vegetable Seller Death In Nirsa Dhanbad), जबकि एक शख्स को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, घटना से गुस्साए लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पड़कर जमकर पीटा, मारपीट में ट्रक ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. ड्राइवर को गंभीर हालत में पुलिस ने स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. इस हादसे का पूरा वाकया सड़क किनारे एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. बाद में लोगों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची निरसा पुलिस ने नरेश सिंह के शव को धनबाद पीएमसीएच भेज दिया है. वहीं ट्रक चालक को अपने साथ ले गई और उसे भी इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST