कोडरमा में 8वीं सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, 15 गर्ल्स और 20 ब्वॉयज की टीमें ले रहीं हैं भाग - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
कोडरमा: जिले के सैक्रेड हार्ट स्कूल मैदान में आठवीं सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता (8th Sub Junior Kabaddi Competition) का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 35 स्कूलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. प्रतियोगिता में कोडरमा जिले के विभिन्न स्कूलों के 15 गर्ल्स और 20 ब्वॉयज की टीमें शामिल हैं. प्रतियोगिता नॉकआउट है और इसमें हारने वाली टीमें सीधे प्रतियोगिता से बाहर हो जाएंगी. तीन अलग-अलग कोर्ट पर प्रतियोगिता के सभी मैच कबड्डी एसोसिएशन के रेफरी और स्कोरर के मौजूदगी में आयोजित किए जा रहे हैं. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जिला परिषद के अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि पढ़ाई और खेल के बीच सामंजस जरूरी है और लगातार कबड्डी के क्षेत्र में जिले के बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा. आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय साव ने बताया कि देर शाम तक प्रतियोगिता के सभी मैच के नतीजे सामने आ जाएंगे और कोडरमा के लिए बेहतरीन टीम तैयार हो जाएगी. आयोजकों की माने तो कबड्डी का क्रेज लगातार बढ़ रहा है और कबड्डी लीग के जरिए छोटे-छोटे शहरों से निकलकर प्रतिभागी देश और विदेश में अपना जलवा कबड्डी के जरिए बिखेर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST