रांची पटना रोड पर पलटा एलपीजी लदा गैस टैंकर, एनएच 31 पर लगा लंबा जाम - horrific accident due to overturning of gas tanker
🎬 Watch Now: Feature Video
कोडरमा: रांची-पटना रोड के चंदवारा बाजार में एलपीजी लदा गैस टैंकर पलटने से भीषण हादसा होते होते बचा है. टैंकर कोलकाता के हल्दिया से बिहार के मुजफरपुर जा रही थी. गैस टैंकर के चालक के मुताबिक फोर लेन निर्माण के कारण सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जिस वजह से ये हादसा हुआ है. हादसे के बाद एनएच 31 पर लंबा जाम लग गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:16 PM IST