VIDEO: सांसद पत्नी के साथ मागे पर्व पर जमकर थिरके पूर्व सीएम मधु कोड़ा - झारखंड खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
चाईबासा: आदिवासी समुदाय का प्रमुख और ऐतिहासिक त्योहार मागे पर्व सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा व पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के गांव पाताहातु में शुक्रवार को धूमधाम के साथ मनाया गया. पताहातू मागे पर्व पर इन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए सिंहबोंगा से प्रार्थना की. इस मौके पर दोनों ग्रामीण और कार्यकर्ताओं के साथ मांदर की थाप पर जमकर झूमे. दूसरे गांव के लोग भी मागे पर्व में शामिल होने के लिए कोड़ा दंपती के गांव पाताहातु पहुंचे थे. इस दौरान ग्रामीण भी दोनों नेताओं के साथ थिरके.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST