Video: चतरा पुलिस ने इनामी नक्सली के घर डंका बजवाया - इनामी टीपीसी नक्सली
🎬 Watch Now: Feature Video
चतरा में इनामी नक्सली के घर पुलिस ने ढोल बजाकर सरेंडर करने के लिए इश्तेहार चिपकाया है. चतरा पुलिस ने इनामी नक्सली के घर डंका बजवाया और आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी है. कुख्यात 25 लाख के इनामी टीपीसी नक्सली आक्रमण गंझू के घर में सिमरिया थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने डंका बजवाकर इस्तेहार चिपकाकर सरेंडर करने की चेतावनी दी है. आतंक का पर्याय बन चुके नक्सली फरार टीपीसी आक्रमण गंझू पर 25 लाख का सरकार द्वारा इनाम घोषित किया गया है. आक्रमण गंझू मूल रूप से लावालौंग थाना क्षेत्र का रहने वाला है. थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने लावालौंग स्थित मकान में इस्तेहार चिपकाकर अविलंब सरेंडर करने का नसीहत दिया है. साथ ही कहा है कि आक्रमण गंझू जल्द सरेंडर करे वर्ना देखते ही गोली मार दी जाएगी. इसके साथ ही उसके चल-अचल संपत्ति को कुर्की जब्ती की जाएगी. आगे चेतावनी देते हुए कहा है कि अविलंब एसपी चतरा के समक्ष सरेंडर कर सरकार द्वारा प्रस्तावित लाभ ले सकता है. यह कार्रवाई कांड संख्या 28/19 के तहत किया गया है. बता दें कि टीपीसी नक्सली आक्रमण गंझू पर सिमरिया थाना में कुल छह मामले दर्ज है साथ ही जिला में कुल 16 उग्रवादी अंजाम का मामला दर्ज है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST