भाजपा विधायक अमर बाउरी ने सदन के बाहर किया प्रदर्शन, पेटरवार गैंगरेप के दोषियों को फांसी देने की मांग
🎬 Watch Now: Feature Video
रांचीः मंगलवार को झारखंड विधानसभा बजट सत्र से पूर्व सदन के बाहर भारतीय जनता पार्टी के विधायक अमर बाउरी ने राज्य की विधि व्यवस्था और दुष्कर्म जैसे मामलों को लेकर सदन के बाहर अपने हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंने राज्य सरकार से विधि व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है. अमर कुमार बाउरी ने पेटरवार थाने में दर्ज निर्दोष नागरिकों के खिलाफ दर्ज किए गए मामले की वापस लेने की मांग की है. इसके साथ ही पेटरवार में दलित नाबालिग युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ फांसी की सजा देने की मांग की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST