Video: सब्जी चोरी के आरोप में दो युवकों की पेड़ से बांधकर पिटाई - मॉब लिंचिंग की कोशिश
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद में मॉब लिंचिंग की कोशिश हुई है, बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बड़ाजमुआ सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता विनोद साव ने अपने पुत्र और ग्रामीणों के साथ मिलकर दो युवकों को सब्जी चोरी का आरोप लगाकर घंटों पेड़ में रस्सी से बांधकर रखा और जमकर पिटाई की. स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो दोनों युवकों को छोड़ दिया गया. हालांकि इस घटना पर स्थानीय लोगों ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया पर सब्जी विक्रेता पर जमकर भड़ास निकाली. दो युवकों की पेड़ से बांधकर पिटाई करने पर बुद्धिजीवियों ने सब्जी विक्रेता की जमकर क्लास लगाई और कहा कि अगर चोरी की थी तो पुलिस को देना चाहिए था, कानून अपने हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं है. बुद्धिजीवियों की पहल पर धनबाद में मॉब लिंचिंग जैसी घटना पर विराम लग गया, अगर थोड़ी देर होती तो शायद मामला बिगड़ सकता था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST