ETV Bharat / state

मां के साथ मारपीट कर बेटी को अगवा कर ले गए 3 अपराधी, जांच में जुटी पुलिस

चाईबासा में नशे में धुत तीन युवकों ने एक 50 वर्षीय महिला के साथ मारपीट की और उसके बेटी का अपहरण का कर ले गए. मारपीट से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

Chaibasa News
Chaibasa News
author img

By

Published : May 7, 2022, 8:25 AM IST

चाईबासा: जिला के गुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाकुरा गांव की 50 वर्षीय महिला के साथ मारपीट कर उसके नवविवाहित बेटी का अपहरण कर लिया गया. गांव के ही तीन युवकों ने महिला सीता चाम्पिया उर्फ सीता कुई की पिटाई की है और उसके बेटी को अगवा कर ले गए. घटना 5 मई की रात लगभग 9 बजे की बताई जा रही है. मारपीट से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें: Mob Lynching In Gumla: पेड़ की कटाई रोकने गए वन समिति अध्यक्ष की पीट-पीटकर हत्या, वनरक्षी ने उग्र ग्रामीणों से बचाई जान

घटना के संबेध में पीड़िता सीता चाम्पिया ने बताया की वह 5 मई की रात लगभग 9 बजे गर्मी से परेशान होकर अपनी बेटी मेंजो अंगारिया घर के बाहर के साथ बैठी थी. पति लंकेश चाम्पिया सेल की गुवा खादान के सेलकर्मी हैं और वह ड्यूटी गये हुये थे. तभी अचानक गांव के तीन युवक बेहरा चाम्पिया, तुराम चाम्पिया और मुंगडु़ चाम्पिया नशे की हालत में उसके घर आये और बिना कुछ कारण के उसकी बेटी को पकड़ अपने साथ ले जाने लगे. इसका विरोध करने पर तीनों ने उसके साथ मारपीट की जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई और वे जबरन उसकी बेटी को अपने साथ ले गये. सीता ने बताया की दो महीने पहले ही उसने अपनी बेटी की शादी जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत एक गांव में कराई थी और बेटी मायके आयी थी.

मारपीट की घटना के बाद घायल सीता चाम्पिया को सेल की गुआ अस्पताल (Gua SAIL Hospital) में भर्ती कराया गया है. सीता ने अभी तक थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. हालांकि, अन्य माध्यमों से घटना की सूचना मिलने के बाद गुआ पुलिस सेल पीड़ित महिला से मिलने और पूरी घटना की जानकारी प्राप्त करने के लिए अस्पताल पहुंची.

चाईबासा: जिला के गुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाकुरा गांव की 50 वर्षीय महिला के साथ मारपीट कर उसके नवविवाहित बेटी का अपहरण कर लिया गया. गांव के ही तीन युवकों ने महिला सीता चाम्पिया उर्फ सीता कुई की पिटाई की है और उसके बेटी को अगवा कर ले गए. घटना 5 मई की रात लगभग 9 बजे की बताई जा रही है. मारपीट से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें: Mob Lynching In Gumla: पेड़ की कटाई रोकने गए वन समिति अध्यक्ष की पीट-पीटकर हत्या, वनरक्षी ने उग्र ग्रामीणों से बचाई जान

घटना के संबेध में पीड़िता सीता चाम्पिया ने बताया की वह 5 मई की रात लगभग 9 बजे गर्मी से परेशान होकर अपनी बेटी मेंजो अंगारिया घर के बाहर के साथ बैठी थी. पति लंकेश चाम्पिया सेल की गुवा खादान के सेलकर्मी हैं और वह ड्यूटी गये हुये थे. तभी अचानक गांव के तीन युवक बेहरा चाम्पिया, तुराम चाम्पिया और मुंगडु़ चाम्पिया नशे की हालत में उसके घर आये और बिना कुछ कारण के उसकी बेटी को पकड़ अपने साथ ले जाने लगे. इसका विरोध करने पर तीनों ने उसके साथ मारपीट की जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई और वे जबरन उसकी बेटी को अपने साथ ले गये. सीता ने बताया की दो महीने पहले ही उसने अपनी बेटी की शादी जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत एक गांव में कराई थी और बेटी मायके आयी थी.

मारपीट की घटना के बाद घायल सीता चाम्पिया को सेल की गुआ अस्पताल (Gua SAIL Hospital) में भर्ती कराया गया है. सीता ने अभी तक थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. हालांकि, अन्य माध्यमों से घटना की सूचना मिलने के बाद गुआ पुलिस सेल पीड़ित महिला से मिलने और पूरी घटना की जानकारी प्राप्त करने के लिए अस्पताल पहुंची.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.