चाईबासा: जिले में मझगांव थाना क्षेत्र के बलियापदा गांव के पपारीहातु में घनश्याम तामसोय (18 वर्षीय) ( पिता स्वर्गीय बुधराम तामसोय) ने आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों के अनुसार युवक दो दिन पहले अपने मां सुमी तामसोय के साथ झगड़ा कर घर से निकला था. उसकी मां और परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला.
इसे भी पढे़ं: नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, भागने में सफल रहे नक्सली, सर्च ऑपरेशन जारी
रविवार सुबह कुछ लोगों ने रास्ते में जाते समय घनश्याम का शव देखा, जिसके बाद मामले की सूचना उसके परिजनों और मझगांव थाना प्रभारी को दी गई. मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मोहम्मद अमीर हमजा घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया.