ETV Bharat / state

चाईबासा: मच्छरदानी लगाने को लेकर विवाद में बहु की हत्या, सास और चाचा ससुर गिरफ्तार - आरोपियों से सख्ती से पूछताछ

चाईबासा के गिंडुंग गांव में मच्छरदानी लगाने को लेकर हुए विवाद में एक महिला की हत्या कर दी गई. घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने महिला की सास और चचा ससुर को गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया, जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया.

woman-murdered-in-dispute-over-mosquito-nets-in-chaibasa
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 24, 2021, 5:29 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के जराइकेला थाना अंतर्गत गिंडुंग गांव में मच्छरदानी लगाने को लेकर हुए विवाद में सास और चाचा ससुर ने मिलकर बहु सावित्री हेम्ब्रम की हत्या कर दी गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर सोमवार को आरोपी सास मिनिवती हेंब्रम और चाचा ससुर बुधराम हेंब्रम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना 17 मई की रात को हुई थी, लेकिन हत्या का खुलासा रविवार को हुआ, उसके बाद पुलिस ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने जुर्म कबूला.

इसे भी पढे़ं:चाईबासा: अचानक धू-धू कर जलने लगी बोरिंग गाड़ी, अग्निशमन विभाग ने आग पर पाया काबू

जानकारी के अनुसार 17 मई की रात मच्छरदानी लगाने को लेकर बहु और सास के बीच का विवाद बढ़कर पैसों तक पहुंच गया, जिसके बाद बहु की गला दबाकर कर हत्या कर दी गई. जराइकेला थाना प्रभारी आशीष कुमार भारद्वाज ने बताया कि सावित्री और उसकी सास और चाचा ससुर के साथ मच्छरदानी लगाने को विवाद हो गया, बात बढ़ते - बढ़ते पैसों तक पहुंच गई, उसके बाद सावित्री कुछ देर के लिए अपने घर से बाहर चली गई, थोड़ी देर बाद घर के अंदर जाने पर सास मिनिवती और चाचा ससुर बुधराम ने सावित्री की गला दबाकर हत्या कर दी, पुलिस को खबर मिलने के बाद 18 मई को सावित्री के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया, बाद में ग्रामीणों से पुलिस को सावित्री की हत्या की बात का पता चला, उसके बाद पुलिस ने अपने स्तर से पड़ताल की और सावित्री की सास, चाचा ससुर को थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया. मामले में सावित्री के भाई लखन नाग के बयान पर थाना में एक केस दर्ज किया गया. पुलिस के अनुसार सावित्री का पति बाहर काम करने गया है.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के जराइकेला थाना अंतर्गत गिंडुंग गांव में मच्छरदानी लगाने को लेकर हुए विवाद में सास और चाचा ससुर ने मिलकर बहु सावित्री हेम्ब्रम की हत्या कर दी गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर सोमवार को आरोपी सास मिनिवती हेंब्रम और चाचा ससुर बुधराम हेंब्रम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना 17 मई की रात को हुई थी, लेकिन हत्या का खुलासा रविवार को हुआ, उसके बाद पुलिस ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने जुर्म कबूला.

इसे भी पढे़ं:चाईबासा: अचानक धू-धू कर जलने लगी बोरिंग गाड़ी, अग्निशमन विभाग ने आग पर पाया काबू

जानकारी के अनुसार 17 मई की रात मच्छरदानी लगाने को लेकर बहु और सास के बीच का विवाद बढ़कर पैसों तक पहुंच गया, जिसके बाद बहु की गला दबाकर कर हत्या कर दी गई. जराइकेला थाना प्रभारी आशीष कुमार भारद्वाज ने बताया कि सावित्री और उसकी सास और चाचा ससुर के साथ मच्छरदानी लगाने को विवाद हो गया, बात बढ़ते - बढ़ते पैसों तक पहुंच गई, उसके बाद सावित्री कुछ देर के लिए अपने घर से बाहर चली गई, थोड़ी देर बाद घर के अंदर जाने पर सास मिनिवती और चाचा ससुर बुधराम ने सावित्री की गला दबाकर हत्या कर दी, पुलिस को खबर मिलने के बाद 18 मई को सावित्री के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया, बाद में ग्रामीणों से पुलिस को सावित्री की हत्या की बात का पता चला, उसके बाद पुलिस ने अपने स्तर से पड़ताल की और सावित्री की सास, चाचा ससुर को थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया. मामले में सावित्री के भाई लखन नाग के बयान पर थाना में एक केस दर्ज किया गया. पुलिस के अनुसार सावित्री का पति बाहर काम करने गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.