चाईबासा: लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद कोरोना मामलों के साथ-साथ सड़क हादसों के भी मामलों में इजाफा हो रहा है. ताजा मामला शहर के मझगांव-जैंतगढ़ मुख्य सड़क का है, जहां जैंतगढ़ की ओर से आ रही मोटरसाइकिल ने गांव की 65 वर्षीय वृद्धा चामरी कुई को टक्कर दी. इस हादसे से महिला की मौत हो गई. वहीं, बाइक सवार भी घायल हो गए. इसके साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- सीएम ने निजी क्षेत्र में आरक्षण का मसौदा तैयार करने का दिया निर्देश, विपक्ष पर साधा निशाना
सड़क हादसे में महिला की मौत
शहर के मझगांव-जैंतगढ़ मुख्य सड़क में सिलफोड़ी गांव के पास जैंतगढ़ की ओर से आ रही मोटरसाइकिल ने गांव की 65 वर्षीय वृद्धा चामरी कुई को टक्कर मार दी. दरअसल, दो युवक चंपुआ से टाइल्स का काम करने मझगांव क्षेत्र आ रहे थे. इसी दौरान सीलफोड़ी गांव के पास सड़क से वृद्धा चामरी कुई आ रही थी. मोटरसाइकिल चालक ने बचाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन वृद्धा उसकी चपेट में आ गई, जिससे वह घटनास्थल पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी. वहीं, दोनों मोटरसाइकिल सवार युवकों को भी चोट लग गई. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से तीनों को मझगांव रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ कृष्णा लाल ने प्राथमिक उपचार के बाद वृद्धा की स्थिति को देखते हुए चाईबासा रेफर कर दिया, लेकिन मझगांव से कुछ दूर जाने के बाद वृद्धा चामरी कुई ने दम तोड़ दिया. एंबुलेंस चालक ने शव को वापस मझगांव अस्पताल पहुंचा दिया.
घटना की जानकारी होने के बाद मझगांव पुलिस एएसआई नरेश शाह, निसार खान, विजय द्विवेदी ने अस्पताल पहुंचकर चालक को प्राथमिक उपचार के बाद गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया. पुलिस ने वृद्धा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.