ETV Bharat / state

मनोहरपुर में जंगली हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, घर के दीवार तोड़ चट कर गए अनाज - जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया

पश्चिमी सिंहभूम के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत रायकेरा पंचायत के पोखरटांड में बीती रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने सोमवार देर रात कई घरों के दीवार तोड़कर अनाज खा गए और घर के समान क्षतिग्रस्त कर दिए.

Wild elephants damaged homes in chaibasa
क्षतिग्रस्त घर
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 4:43 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत रायकेरा पंचायत में जंगली हाथियों के एक झुंड ने सोमवार रात जम कर उत्पात मचाया. हाथियों ने पोखरटांड टोला के कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

देखें पूरी खबर

पोखरटांड टोला में सोमवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. जंगली हाथी 4 घरों की दीवार तोड़कर घर के अंदर घुस गए और घर में रखे समान बर्बाद कर दिए. पोखरटांड टोला के जरगी बारला, बिरसी कुई, सोमरा बारला और प्रेमसुख बारला के घर में लगभग छह की संख्या में देर रात हाथियों ने ताडंव मचाया.

इस दौरान 6 हाथियों के झुंड ने कई घरों को तोड़ घर में रखे अनाज खा लिए और घर के अन्य समानों को तहस-नहस कर दिया. पोखरटांड के ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार देर रात सभी गांव वाले सो रहे थे तभी अचानक हाथियों की चिंहाड़ सुनाई दी. इससे पूरा गांव डरकर अपने-अपने घरों के बाहर निकले और अपनी जान बचाई.

इसे भी पढ़ें- रांची में अपराधियों का दुस्साहस, दिनदहाड़े लूट की घटना को दिया अंजाम

ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली हाथियों के झुंड से हुए नुकसान की मुआवजे की मांग की है, साथ ही हाथियों को भगाने के लिए पटाखे, मशाल, केरोसिन की व्यवस्था करने की मांग की है. इधर, घटना कि जानकारी के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर हर संभव मुआवजा देने का आश्वासन दिया है.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत रायकेरा पंचायत में जंगली हाथियों के एक झुंड ने सोमवार रात जम कर उत्पात मचाया. हाथियों ने पोखरटांड टोला के कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

देखें पूरी खबर

पोखरटांड टोला में सोमवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. जंगली हाथी 4 घरों की दीवार तोड़कर घर के अंदर घुस गए और घर में रखे समान बर्बाद कर दिए. पोखरटांड टोला के जरगी बारला, बिरसी कुई, सोमरा बारला और प्रेमसुख बारला के घर में लगभग छह की संख्या में देर रात हाथियों ने ताडंव मचाया.

इस दौरान 6 हाथियों के झुंड ने कई घरों को तोड़ घर में रखे अनाज खा लिए और घर के अन्य समानों को तहस-नहस कर दिया. पोखरटांड के ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार देर रात सभी गांव वाले सो रहे थे तभी अचानक हाथियों की चिंहाड़ सुनाई दी. इससे पूरा गांव डरकर अपने-अपने घरों के बाहर निकले और अपनी जान बचाई.

इसे भी पढ़ें- रांची में अपराधियों का दुस्साहस, दिनदहाड़े लूट की घटना को दिया अंजाम

ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली हाथियों के झुंड से हुए नुकसान की मुआवजे की मांग की है, साथ ही हाथियों को भगाने के लिए पटाखे, मशाल, केरोसिन की व्यवस्था करने की मांग की है. इधर, घटना कि जानकारी के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर हर संभव मुआवजा देने का आश्वासन दिया है.

Intro:चाईबासा। चाईबासा। मनोहरपुर प्रखंड के रायकेरा पंचायत के पोखरटांड टोला में सोमवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। Body:पोखरटांड टोला में जंगली हाथियों के झुंड ने चार घर की दीवार तोड घर मे घुस गए और घर मे रखे समानों को बर्बाद कर दिया। पोखरटांड टोला के जरगी बारला, बिरसी कुई, सोमरा बारला और प्रेमसुख बारला के घर में लगभग छह की संख्याओं में देर रात हाथियों ने ताडंव मचाया।

ग्रामीणों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। हाथियों ने घर में रखे बर्तन को तहस नहस कर दिया और घर में रखे चावल को भी हाथियों ने चट कर दिया।

ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों के झुंड के द्वारा किए गए नुकसान की मुआवजे की मांग की है। साथ ही हाथियों को भगाने के लिए पटाखे, मशाल, किरोसन तेल की व्यवस्था करने की मांग की है।

घटना की मिली जानकारी अनुसार घटना के वक्त सभी ग्रामीण परिवार घर में सोए हुए थे। तभी जंगली हाथियों ने ग्रामीणों के घर को तहस-नहस करते हुए इन पर हमला कर दिया।

Conclusion:घटना की खबर मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर हर संभव मुआवजे देने का आश्वासन दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.