चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत रायकेरा पंचायत में जंगली हाथियों के एक झुंड ने सोमवार रात जम कर उत्पात मचाया. हाथियों ने पोखरटांड टोला के कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
पोखरटांड टोला में सोमवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. जंगली हाथी 4 घरों की दीवार तोड़कर घर के अंदर घुस गए और घर में रखे समान बर्बाद कर दिए. पोखरटांड टोला के जरगी बारला, बिरसी कुई, सोमरा बारला और प्रेमसुख बारला के घर में लगभग छह की संख्या में देर रात हाथियों ने ताडंव मचाया.
इस दौरान 6 हाथियों के झुंड ने कई घरों को तोड़ घर में रखे अनाज खा लिए और घर के अन्य समानों को तहस-नहस कर दिया. पोखरटांड के ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार देर रात सभी गांव वाले सो रहे थे तभी अचानक हाथियों की चिंहाड़ सुनाई दी. इससे पूरा गांव डरकर अपने-अपने घरों के बाहर निकले और अपनी जान बचाई.
इसे भी पढ़ें- रांची में अपराधियों का दुस्साहस, दिनदहाड़े लूट की घटना को दिया अंजाम
ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली हाथियों के झुंड से हुए नुकसान की मुआवजे की मांग की है, साथ ही हाथियों को भगाने के लिए पटाखे, मशाल, केरोसिन की व्यवस्था करने की मांग की है. इधर, घटना कि जानकारी के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर हर संभव मुआवजा देने का आश्वासन दिया है.