ETV Bharat / state

चाईबासा: झुंड से बिछड़े जंगली हाथी ने गांव में मचाया उत्पात, घर को किया क्षतिग्रस्त - झारखंड में हाथी

बुधवार सुबह एक जंगली हाथी झुंड से बिछड़कर मझगांव पंचायत के सनपडसा गांव पहुंच गया. इस दौरान हाथी ने लक्ष्मण पिंगुआ का घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के वक्त घर के अंदर पति पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चे मौजूद थे, जो सकुशल हैं.

wild-elephant-broke-home-in-chaibasa
जंगली हाथी ने गांव में मचाया उत्पात
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 6:04 PM IST

चाईबासा: मझगांव प्रखंड अंतर्गत मझगांव पंचायत के सनपडसा गांव में जंगली हाथी ने घर पर हमला कर दिया. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि घर के मालिक को काफी नुकसान हुआ है.

दरअसल, बुधवार सुबह 4 बजे एक जंगली हाथी झुंड से बिछड़कर मझगांव पंचायत के सनपडसा गांव पहुंच गया. इस दौरान हाथी ने लक्ष्मण पिंगुआ का घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के वक्त घर के अंदर पति पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चे मौजूद थे, जो सकुशल हैं.

यह भी पढ़ेंः अलविदा 2020 रामगढ़, मिलाजुला रहा साल 2020

पीड़ित लक्ष्मण पिंगुआ ने बताया कि वह लोग बाहर निकले तो देखा कि हाथी दरवाजे के पास ही खड़ा है. मजबूरन परिवार को घर के अंदर रखना ही बेहतर समझा. परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, क्योंकि घर गिरने से घर में अनेक प्रकार के सामान खराब हो चुके हैं. परिवार के पास रहने को दूसरा कोई घर नहीं है.

हादसे की सूचना पश्चिम भाग के जिला परिषद सदस्य राजेश पिंगुआ को हुई तो उन्होंने हाट-गम्हरिया वन क्षेत्र के रेंजर को इसकी सूचना दी. क्षेत्र के वनरक्षी मकर सिंह मुंडा ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और पीड़ित परिवार को वन विभाग से मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी.

चाईबासा: मझगांव प्रखंड अंतर्गत मझगांव पंचायत के सनपडसा गांव में जंगली हाथी ने घर पर हमला कर दिया. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि घर के मालिक को काफी नुकसान हुआ है.

दरअसल, बुधवार सुबह 4 बजे एक जंगली हाथी झुंड से बिछड़कर मझगांव पंचायत के सनपडसा गांव पहुंच गया. इस दौरान हाथी ने लक्ष्मण पिंगुआ का घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के वक्त घर के अंदर पति पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चे मौजूद थे, जो सकुशल हैं.

यह भी पढ़ेंः अलविदा 2020 रामगढ़, मिलाजुला रहा साल 2020

पीड़ित लक्ष्मण पिंगुआ ने बताया कि वह लोग बाहर निकले तो देखा कि हाथी दरवाजे के पास ही खड़ा है. मजबूरन परिवार को घर के अंदर रखना ही बेहतर समझा. परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, क्योंकि घर गिरने से घर में अनेक प्रकार के सामान खराब हो चुके हैं. परिवार के पास रहने को दूसरा कोई घर नहीं है.

हादसे की सूचना पश्चिम भाग के जिला परिषद सदस्य राजेश पिंगुआ को हुई तो उन्होंने हाट-गम्हरिया वन क्षेत्र के रेंजर को इसकी सूचना दी. क्षेत्र के वनरक्षी मकर सिंह मुंडा ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और पीड़ित परिवार को वन विभाग से मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.