चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला परिषद स्थित सभागार में बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष लाल मुनी पूर्ति के अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई. बैठक में उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन और जिला परिषद के सभी सदस्य उपस्थित हुए. जिला परिषद सदस्यों की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को भी पारित किया गया.
चाईबासा स्थित जिला परिषद सभागार में बुधवार को पश्चिम सिंहभूम के जिला परिषद सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान कई प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया. सोलर आधारित जल मीनार जलापूर्ति की अधूरी योजनाओं को लेकर पश्चिम सिंहभूम जिला परिषद गंभीर हो गई है. दरअसल, एक साल पहले सोलर आधारित पेयजल आपूर्ति योजना के तहत पीएचडी की यांत्रिक विभाग को कार्य पूरा करवाने को लेकर राशि उपलब्ध कराई गई थी, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी योजनाएं अधूरी पड़ी हुई हैं. जिला परिषद ने यांत्रिक विभाग की इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए इन योजनाओं को पूरा कराने के लिए एक महिने का अल्टीमेटम दिया है.
विभाग की लापरवाही से लंबित हैं कई योजनाएं
इस संबंध में पश्चिम सिंहभूम जिला परिषद की अध्यक्षा लाल मुनी पूर्ति ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती गांव में सोलर आधारित पेयजल की उचित व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए जिला परिषद से राशि की भुगतान पीएचडी यांत्रिक विभाग को की गई थी. इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड से भी राशि भुगतान की गई है. उसके बावजूद भी अब तक विभाग की लापरवाही के कारण कार्य की प्रगति धरातल पर नजर नहीं आ रही है.
बैठक में पारित हुए ये प्रस्ताव
जिला परिषद की अध्यक्षा लाल मुनी पूर्ति ने कहा कि पिछली बैठक में लिए गए निर्णय पर कार्रवाई की गई है. जिसमें कई प्रस्ताव भी पारित किए गए हैं. बैठक में जिले के खाद आपूर्ति मामले पर डोर टू डोर स्टेप डिलीवरी में परिवहनकर्ता से हुए करार और नियम शर्तों का अनुपालन सुनिश्चित करने, खाद्यान्न वितरण के दौरान गोदाम में गोदाम मैनेजर और परिवहनकर्ता के कार्य का संचालन, लेखा जोखा आदि के समय अनाधिकृत व्यक्तियों के पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्यवाई, सदर अंचल स प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के आपूर्ति मामले में समय नहीं देने और कार्य में लापरवाही बरतने को देखते हुए यथाशीघ्र एमो पद से हटाते हुए सक्षम पदाधिकारी को एमो का प्रभार देने का निर्णय लिया गया है.
और पढ़ें- एक साल से पत्थलगड़ी का मास्टरमाइंड युसूफ पूर्ति है गायब, ये है उसका दास्तान-ए-जुर्म
पथ निर्माण से लेकर शौचालय निर्माण तक के लिए गए फैसले
बैठक के दौरान जिला परिषद कार्यालय परिसर में विप्पणी भवन के छत पर 6 से 8 कमरा शौचालय सहित निर्माण, शेष बचे पंचायत भवन का चहारदीवारी और सुदृढ़ीकरण का कार्य, जिले में वैसे आंगनबाड़ी जो जर्जर अवस्था में है उनका निर्माण, चक्रधरपुर प्रखंड के कोल चौकड़ा में कंस्ट्रक्शन ऑफ मल्टीपरपस यूनिट, हेड पंचायत भवन योजना निर्माण में पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराना और जिले में बचे हुए जगहों पर सोलर लाइट लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया. सेरेंगसिया पंचायत भवन से मुख्य पथ तक पीसीसी पथ निर्माण, प्रखंड सोनवा पंचायत कुलीकिरा में पंचायत भवन का जीर्णोद्धार का निर्णय लिया गया. साथ ही सोनवा प्रखंड अंतर्गत गुलीकेरा पंचायत भवन का जीर्णोद्धार का निर्णय लिया गया.