चाईबासा: जिला मुख्यालय से सटे पताहतु गांव के ग्रामीणों ने गांव में शराब की दुकान खोले जाने का विरोध करते हुए उपायुक्त से गांव में दुकान नहीं खुलवाने की मांग की. ग्रामीणों ने अपने गांव में किसी भी कीमत पर शराब की दुकान नहीं खुलने देने की चेतावनी भी दी.
ग्रामीण महिलाओं की माने तो उनके गांव क्षेत्र में कई महिलाओं के साथ हादसे हो चुके हैं, साथ ही ग्रामीणों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है जिससे ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं. ग्रामीण महिला और पुरुष किसी भी कीमत पर अपने गांव के परिवेश को खराब नहीं करना चाहते हैं. यही कारण है कि ग्रामीण अपने गांव में शराब की दुकान खोले जाने का विरोध कर रहे हैं.
वहीं, पताहातु के ग्रामीणों ने गांव में शराब की दुकानें नहीं खुलने देने को लेकर पश्चिम सिंहभूम उपायुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों का कहना है कि शराब व्यापारी जबरन गांव में शराब की दुकान खोल रहे हैं जिससे गांव की आबोहवा खराब हो जाएगी. ग्रामीण पहले से ही गांव के आसपास शहरों से शराब लेकर आने वाले ग्रामीणों से खासे परेशान हैं. ग्रामीणों की माने तो गांव में शराब दुकान खोलने से पहले ग्राम सभा भी नहीं की गई और ना ही ग्राम सभा से कोई अनुमति ली गई है. जिस वजह से ग्राम सभा की ओर से यह तय किया है कि किसी भी कीमत पर गांव में शराब की दुकान नहीं खुलने दिया जाएगा.
बता दें कि पताहातु गांव के ग्रामीण जिला उपायुक्त अरवा राजकमल से मुलाकात कर अपने गांव में अनुसूचित जनजाति की 70 फीसदी आबादी होने की भी बात कही. उन्होंने बताया कि नियम के अनुसार जिस गांव में 50 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के लोग हैं वहां शराब की दुकानें नहीं खोलने के प्रावधान भी हैं. इसी अनुसार हम सभी शराब दुकान नहीं खोलने को लेकर मांग कर रहे हैं. वहीं, उपायुक्त अरवा राजकमल आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की बात सुनी जाएगी.