ETV Bharat / state

जमीन विवाद में अपने ही पड़ोस के तीन लोगों के अपहरण कर हत्या करने वाले 4 गिरफ्तार, भेजे गए जेल - चाईबासा न्यूज

चाईबासा में एक ही परिवार के तीन लोगों की अपहरण कर हत्या मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है (Triple Murder in Chaibasa). चाईबासा पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने इसकी जानकारी दी.

Three people kidnapped and killed Four Arrested in Chaibasa
Three people kidnapped and killed Four Arrested in Chaibasa
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 7:47 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझारी थाना अन्तर्गत ग्राम सिदमा में एक ही परिवार के तीन व्यक्ति को जमीन विवाद में अपहरण कर हत्या (Triple Murder in Chaibasa) करने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में दो महिला और दो पुरुष शामिल थे. जिन्होंने अपने ही पड़ोस के 3 लोगों का अपहरण 22 मई 2022 किया था.



चाईबासा पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर (SP Ashutosh Shekhar) ने बताया कि 22 मई को तांतनगर के सिदमा गांव निवासी जगदीश रजक, उम्र 60 वर्ष, शारदा देवी उम्र 55 वर्ष और राज रजक उम्र 17 वर्ष को जमीन विवाद को लेकर तीनों के पड़ोसी विकास बेहरा के द्वारा अपहरण कर लिया गया था. इस मामले में विकास बेहरा एवं अन्य के विरुद्ध मंझारी थाना (तांतनगर ओपी) भादवि के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया. साथ ही उक्त काण्ड के उदभेदन एवं अपहृताओ की बरामदगी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खालको के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया.

घटना के बाद से ही विकास बेहरा पूरे परिवार के साथ घर छोड़कर भाग कर ओडिशा और छत्तीसगढ़ राज्य में जगह बदल बदल कर रह रहे थे. अनुसंधान के क्रम में 8 दिसंबर को घटना को अंजाम देने में शामिल विकास बेहरा का सहयोगी रसाय सिकु, सुशील जामुदा और विकास बेहरा की दोनों पत्नी सुष्मीता बेहरा और पार्वती बेहरा को गिरफ्तार किया गया. उसके बाद गिरफ्तार अभियुक्त रसाय सिकु एवं सुशील जामुदा के निशानदेही पर अपहृत तीनों व्यक्तियों के शव के अवशेष को मुफ्फसिल थाना अन्तर्गत छोटा लगिया गांव से कब्र खोदकर दण्डाधिकारी की उपस्थिति में बरामद किया गया है. इस घटना को अंजाम देने में कुल 7 लोग शामिल थे. जिसमे 4 की गिरफ्तारी कर ली गई है और अन्य के विरुद्ध छापामारी की जा रही है. घटना का मुख्य आरोपी विकास बेहरा फरार है.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझारी थाना अन्तर्गत ग्राम सिदमा में एक ही परिवार के तीन व्यक्ति को जमीन विवाद में अपहरण कर हत्या (Triple Murder in Chaibasa) करने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में दो महिला और दो पुरुष शामिल थे. जिन्होंने अपने ही पड़ोस के 3 लोगों का अपहरण 22 मई 2022 किया था.



चाईबासा पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर (SP Ashutosh Shekhar) ने बताया कि 22 मई को तांतनगर के सिदमा गांव निवासी जगदीश रजक, उम्र 60 वर्ष, शारदा देवी उम्र 55 वर्ष और राज रजक उम्र 17 वर्ष को जमीन विवाद को लेकर तीनों के पड़ोसी विकास बेहरा के द्वारा अपहरण कर लिया गया था. इस मामले में विकास बेहरा एवं अन्य के विरुद्ध मंझारी थाना (तांतनगर ओपी) भादवि के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया. साथ ही उक्त काण्ड के उदभेदन एवं अपहृताओ की बरामदगी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खालको के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया.

घटना के बाद से ही विकास बेहरा पूरे परिवार के साथ घर छोड़कर भाग कर ओडिशा और छत्तीसगढ़ राज्य में जगह बदल बदल कर रह रहे थे. अनुसंधान के क्रम में 8 दिसंबर को घटना को अंजाम देने में शामिल विकास बेहरा का सहयोगी रसाय सिकु, सुशील जामुदा और विकास बेहरा की दोनों पत्नी सुष्मीता बेहरा और पार्वती बेहरा को गिरफ्तार किया गया. उसके बाद गिरफ्तार अभियुक्त रसाय सिकु एवं सुशील जामुदा के निशानदेही पर अपहृत तीनों व्यक्तियों के शव के अवशेष को मुफ्फसिल थाना अन्तर्गत छोटा लगिया गांव से कब्र खोदकर दण्डाधिकारी की उपस्थिति में बरामद किया गया है. इस घटना को अंजाम देने में कुल 7 लोग शामिल थे. जिसमे 4 की गिरफ्तारी कर ली गई है और अन्य के विरुद्ध छापामारी की जा रही है. घटना का मुख्य आरोपी विकास बेहरा फरार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.