चाईबासा: विश्व फोटोग्राफर दिवस पर फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ वेस्ट सिंहभूम के सदस्यों ने चक्रधरपुर स्थित पवन चौक और गुदड़ी बाजार में कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान फेस मास्क का भी वितरण किया. एसोसिएशन के सदस्यों ने पौध रोपण भी किया.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए चक्रधरपुर के थाना प्रभारी प्रवीण कुमार और एसोसिएशन के सदस्यों ने पवन चौक से गुजरने वाले लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए नियमित मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी. इसके अलावा जिन राहगीरों ने मास्क नहीं पहना था, उन्हें एसोसिएशन की ओर से निःशुल्क मास्क प्रदान किया गया. कार्यक्रम में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने फोटोग्राफर एसोसिएशन के काम की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि जागरूकता और सामूहिक प्रयास से ही कोरोना को हराया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-'मोदी के बोलने पर टी20 विश्व कप खेल सकते हैं धोनी'
मास्क भी बांटा
फोटोग्राफर एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य गुलजार अहमद ने कहा कि वर्तमान तकनीकी युग में हर व्यक्ति के पास कैमरा हैं पर फोटोग्राफर का सौन्दर्य बोध, विषय की समझ, उसकी रचनात्मकता अलग ही होती है. एक फोटो के लिए किस एंगल से क्लिक करना कितना प्रभावी होगा, प्रकाश स्रोत किस दिशा से अधिक प्रभावी हों, ऐसे बहुत से बिंदु हैं जो फोटोग्राफी को कलात्मक बनाते हैं, पर इन बिंदुओं की समझ ईश्वरीय है. हर कोई इसे नहीं समझ पाता है. मास्क वितरण करने के बाद एसोसिएशन के सदस्यों ने पौध रोपण भी किया. इस मौके पर एसोसिएशन के गुलजार अहमद, रूपेश कुमार विक्की, मनीष कुमार, विकास बोस, सुमित, भीम, जॉनी निषाद, आशीष, सोनू पंडित आदि उपस्थित रहे.