चाईबासाः मझगांव प्रखंड के सरकारी शिक्षकों को चुनाव कार्य के लिए टीए डीए नहीं उपलब्ध कराया गया. लगभग 50 सरकारी शिक्षकों ने बुधवार को मझगांव प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किंडो से की मामले की शिकायत की है.
क्या है पूरा ममला
दरअसल, मझगांव प्रखंड के लगभग 50 सरकारी शिक्षकों को चुनाव कार्य के लिए पीठासीन पदाधिकारी बनाकर अलग-अलग विधानसभाओं में भेजा जाना है. जिसके लिए चुनाव आयोग ने यात्रा भत्ता और अन्य खर्च के लिए विधानसभा वाइज 2500 और 2000 रुपए दिए जा रहे हैं. वहीं, शिक्षा विभाग के लापरवाही के कारण अब तक शिक्षकों को राशि उपलब्ध नहीं करवाया गया है और उन सभी शिक्षकों को राशि प्राप्त करने के लिए जिला मुख्यालय में बुलाया जा रहा है.
शिक्षकों का कहना है कि उन सबको गुरुवार के दिन 5 दिसंबर को जिला मुख्यालय पहुंचने के बाद निर्धिरित विधानसभा पहुंचना अनिवार्य है. उनका कहना है किल विभाग से भत्ता लेने के लिए जिला मुख्यालय में जाने से पूरे दिन का समय बर्बाद हो जाएगा. जिसके कारण चुनाव कार्य में जाने की तैयारी पूरी नहीं हो पाएगी. सभी शिक्षकों का मत था कि प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में ही शिक्षकों को टीएडीए का भत्ता उपलब्ध करवाया जा रहा था, लेकिन मझगांव के शिक्षकों के साथ शिक्षा विभाग के पदाधिकारी गलत कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-आजसू प्रत्याशी की ईटीवी भारत से की खास बातचीत, कहा- युवाओं को रोजगार देना पहली प्राथमिकता
वहीं, बीडीओ वीरेंद्र विंडो ने कहा कि शिक्षकों की मांग जायज है. सिर्फ भत्ता प्राप्त करने के लिए 1 दिन का समय बेकार जाएगा. शिक्षा विभाग के पदाधिकारी से वार्ता कर मतदान में जाने वाले सभी शिक्षकों को उनकी भत्ता मझगांव में ही उपलब्ध करवाने के लिए बात की जाएगी.