ETV Bharat / state

चाईबासा: छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ निकाली रैली, जमकर किया विरोध प्रदर्शन

चाईबासा जिले में महिला कॉलेज की छात्राओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कॉलेज से कोल्हान यूनिवर्सिटी तक रैली निकाली है. छात्राओं ने कोल्हान यूनिवर्सिटी की कुलपति से मांग की है कि उनके कॉलेज में शिक्षकों की जल्द से जल्द नियुक्ति की जाए.

चाईबासा महिला कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ निकाली रैली
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 12:05 PM IST

चाईबासाः महिला कॉलेज की छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने कॉलेज परिसर से कोल्हान यूनिवर्सिटी तक एक रैली निकाली. जिसमें उन्होंने महिला प्रबंधन और यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान छात्राओं ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध को देखते हुए यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ शुक्ला महंती प्रदर्शन कर रही छात्राओं से मुलाकात करने पहुंची और उनकी मांगों को पूरा करने की बात कही.

देखें पूरी खबर


छात्राओं का क्या है कहना
छात्रा प्रीति पिंगुवा ने कहा कि महिला कॉलेज में लगभग सभी विषयों के शिक्षक नहीं होने के कारण सिलेबस पूरा नहीं हो पा रहा है जिससे परेशानी हो रही है. छात्राओं ने कहा कि वे फर्स्ट सेमेस्टर से ही शिक्षकों की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी नहीं सुनी जा रही है. ऐसी स्थिति में छात्राओं को पढ़ाई पूरी करने में मुश्किल हो रही है. छात्राओं की मांग है कि 40 छात्राओं के अनुपात में कम से कम एक शिक्षक दिया जाए. सिलेबस में रीडिंग रूम की व्यवस्था हो, साथ ही छात्राओं के अनुपात में पुस्तकों की भी व्यवस्था की जाए और परीक्षा से पूर्व सिलेबस पूरे किए जाए इसकी भी गारंटी यूनिवर्सिटी दे. छात्राओं का कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वह राज्यपाल तक भी जाएंगी.

ये भी पढ़ें- एक शिक्षक जिसने बदल दी स्कूल की तकदीर, अपनी मेहनत से लाखों के लिए बना प्रेरणास्त्रोत


कोल्हान यूनिवर्सिटी की कुलपति ने मांगों को किया स्वीकार
कोल्हान यूनिवर्सिटी के समक्ष छात्राओं के प्रदर्शन को देखते हुए कुलपति डॉ शुक्ला महंती ने छात्राओं की मांगों को सुना, जिसके बाद कुलपति ने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति करने का अधिकार उनके पास नहीं है लेकिन छात्राओं की मांगों को ध्यान में रखते हुए वह उच्च अधिकारियों से बात करेंगी.

चाईबासाः महिला कॉलेज की छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने कॉलेज परिसर से कोल्हान यूनिवर्सिटी तक एक रैली निकाली. जिसमें उन्होंने महिला प्रबंधन और यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान छात्राओं ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध को देखते हुए यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ शुक्ला महंती प्रदर्शन कर रही छात्राओं से मुलाकात करने पहुंची और उनकी मांगों को पूरा करने की बात कही.

देखें पूरी खबर


छात्राओं का क्या है कहना
छात्रा प्रीति पिंगुवा ने कहा कि महिला कॉलेज में लगभग सभी विषयों के शिक्षक नहीं होने के कारण सिलेबस पूरा नहीं हो पा रहा है जिससे परेशानी हो रही है. छात्राओं ने कहा कि वे फर्स्ट सेमेस्टर से ही शिक्षकों की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी नहीं सुनी जा रही है. ऐसी स्थिति में छात्राओं को पढ़ाई पूरी करने में मुश्किल हो रही है. छात्राओं की मांग है कि 40 छात्राओं के अनुपात में कम से कम एक शिक्षक दिया जाए. सिलेबस में रीडिंग रूम की व्यवस्था हो, साथ ही छात्राओं के अनुपात में पुस्तकों की भी व्यवस्था की जाए और परीक्षा से पूर्व सिलेबस पूरे किए जाए इसकी भी गारंटी यूनिवर्सिटी दे. छात्राओं का कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वह राज्यपाल तक भी जाएंगी.

ये भी पढ़ें- एक शिक्षक जिसने बदल दी स्कूल की तकदीर, अपनी मेहनत से लाखों के लिए बना प्रेरणास्त्रोत


कोल्हान यूनिवर्सिटी की कुलपति ने मांगों को किया स्वीकार
कोल्हान यूनिवर्सिटी के समक्ष छात्राओं के प्रदर्शन को देखते हुए कुलपति डॉ शुक्ला महंती ने छात्राओं की मांगों को सुना, जिसके बाद कुलपति ने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति करने का अधिकार उनके पास नहीं है लेकिन छात्राओं की मांगों को ध्यान में रखते हुए वह उच्च अधिकारियों से बात करेंगी.

Intro:चाईबासा। महिला कॉलेज चाईबासा की छात्राओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अपने कॉलेज से कोल्हन यूनिवर्सिटी तक शहर की मुख्य सड़क मार्ग होते हुए रैली निकाली है छात्राओं ने रैली में उनके भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को लेकर नारे लगाते हुए कोल्हान यूनिवर्सिटी पहुंची जहां छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन एवं यूनिवर्सिटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया।


Body:इस दौरान कोलानी यूनिवर्सिटी कुलपति डॉ शुक्ला महंती ने प्रदर्शन कर रही छात्राओं से मुलाकात करने पहुंची। छात्राओं ने उनके समक्ष अपने विभिन्न मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा और जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा करने की मांग की।

बाईट 1- छात्रा प्रीति पिंगुवा ने कहा कि महिला कॉलेज में लगभग विषयों के शिक्षक नहीं होने के कारण हमारे सिलेबस पूरी नहीं हो पा रही है। साथ ही अपने सिलेबस को खुद से पढ़ कर ही परीक्षा देना पड़ रहा है हम लोग फर्स्ट सेमेस्टर के जुलाई माह से ही शिक्षकों की मांग कर रहे हैं अब हम लोग फोर्थ सेमेस्टर में पहुंच गए हैं परंतु अब तक कॉलेज प्रबंधन एवं कोल्हान यूनिवर्सिटी शिक्षक मुहैया नहीं करवा सकी है। ऐसी स्थिति में हम अपनी पढ़ाई कैसे पूरी करेंगे। हम सभी चाहते हैं कि 40 छात्राओं के अनुपात में कम से कम एक शिक्षक दिया जाए। सिलेबस में रीडिंग रूम की व्यवस्था हो साथ ही छात्राओं के अनुपात में पुस्तकों की भी व्यवस्था की जाए और परीक्षा से पूर्व हमारे सिलेबस पूरे किए जाए इसकी भी गारंटी यूनिवर्सिटी दे।

बाईट 2- रेहाना ने कहा कि हमारे कॉलेज में शिक्षकों की कमी है उसके बावजूद भी कोल्हान यूनिवर्सिटी के कुलपति से बार-बार शिक्षकों की मांग करने के बावजूद अब तक शिक्षकों की कमी पूरी नहीं हो सकी है।

बाईट 3- ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक एक्सीडेंट आर्गेनाईजेशन की वर्षा रानी ने कहा कि जहां पर शिक्षकों को देश का राष्ट्र निर्माता कहा जाता है वही झारखंड में कोल विद्रोह के वीर शहीद सी दुकानों और बिरसा मुंडा की जन्मस्थली है उस जगह पर शिक्षक विहीन क्लास चल रहा है। अगर ऐसी स्थिति रही तो देश और सभ्यता किस ओर जाएगी। हमारी मांगों और समस्याओं का समाधान अगर यहां नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में हम लोग राज्यपाल तक भी जाएंगे।


Conclusion:कोल्हान यूनिवर्सिटी के समक्ष छात्राओं के प्रदर्शन को देखते हुए कुलपति डॉ शुक्ला महंती ने छात्राओं की मांगों को सुना छात्राओं की मांगों को सुनने के बाद कुलपति ने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति करने का अधिकार हमारे पास नहीं है। आप लोगों की सभी मांगे जायज है आप सभी छात्राओं की मांगों को ध्यान में रखते हुए हम कॉलेज के प्रिंसिपल एवं उच्च अधिकारियों से बात करेंगे कुलपति के इस आश्वासन के बाद छात्राओं ने प्रदर्शन को समाप्त किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.