चाईबासाः महिला कॉलेज की छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने कॉलेज परिसर से कोल्हान यूनिवर्सिटी तक एक रैली निकाली. जिसमें उन्होंने महिला प्रबंधन और यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान छात्राओं ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध को देखते हुए यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ शुक्ला महंती प्रदर्शन कर रही छात्राओं से मुलाकात करने पहुंची और उनकी मांगों को पूरा करने की बात कही.
छात्राओं का क्या है कहना
छात्रा प्रीति पिंगुवा ने कहा कि महिला कॉलेज में लगभग सभी विषयों के शिक्षक नहीं होने के कारण सिलेबस पूरा नहीं हो पा रहा है जिससे परेशानी हो रही है. छात्राओं ने कहा कि वे फर्स्ट सेमेस्टर से ही शिक्षकों की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी नहीं सुनी जा रही है. ऐसी स्थिति में छात्राओं को पढ़ाई पूरी करने में मुश्किल हो रही है. छात्राओं की मांग है कि 40 छात्राओं के अनुपात में कम से कम एक शिक्षक दिया जाए. सिलेबस में रीडिंग रूम की व्यवस्था हो, साथ ही छात्राओं के अनुपात में पुस्तकों की भी व्यवस्था की जाए और परीक्षा से पूर्व सिलेबस पूरे किए जाए इसकी भी गारंटी यूनिवर्सिटी दे. छात्राओं का कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वह राज्यपाल तक भी जाएंगी.
ये भी पढ़ें- एक शिक्षक जिसने बदल दी स्कूल की तकदीर, अपनी मेहनत से लाखों के लिए बना प्रेरणास्त्रोत
कोल्हान यूनिवर्सिटी की कुलपति ने मांगों को किया स्वीकार
कोल्हान यूनिवर्सिटी के समक्ष छात्राओं के प्रदर्शन को देखते हुए कुलपति डॉ शुक्ला महंती ने छात्राओं की मांगों को सुना, जिसके बाद कुलपति ने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति करने का अधिकार उनके पास नहीं है लेकिन छात्राओं की मांगों को ध्यान में रखते हुए वह उच्च अधिकारियों से बात करेंगी.