चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र इन दिनों कर्मचारियों की कमी के संकट से जूझ रहा है. पासपोर्ट कार्यालय में इन दिनों मात्र एक ही कर्मचारी है. इधर साल के अंतिम महीने में पासपोर्ट बनवाने और नवीनीकरण के लिए काफी लोग कार्यालय आ रहे हैं पर लोगों को पांच-पांच घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है.
दरअसल, रांची, जमशेदपुर जैसे बड़े शहरों के पासपोर्ट कार्यालय में भी दिसंबर में अपॉइंटमेंट नहीं मिल रहा है. इससे लोग पासपोर्ट के लिए रांची और जमशेदपुर से चाईबासा पहुंच रहे हैं. इधर चाईबासा के पासपोर्ट कार्यालय में कर्मचारियों की कमी से काम में देरी हो रही है. कई आवेदकों को 5-5 घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-सांसद धीरज साहू ने कृषि कानून तुरंत वापस लेने की मांग की, बोले किसानों के लिए घातक साबित होंगे
रांची से पहुंचे एक आवेदक ने बताया कि वह सुबह से चाईबासा पहुंचकर पासपोर्ट कार्यालय में अपना काम करवाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन लगभग 5 घंटे बीत जाने के बाद भी उनका काम नहीं हो सका. उन्होंने बताया कि कार्यालय में दो-तीन स्टाफ की आवश्यकता है, जबकि कार्यालय में मात्र एक ही कर्मचारी है. इसी कारण से पासपोर्ट आवेदकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि साल का अंतिम माह होने के कारण कहीं भी अपॉइंटमेंट नहीं मिल पा रही है जिस कारण वे रांची से चाईबासा आए हैं और यहां भी दिक्कत है.