ETV Bharat / state

चाईबासा के डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र में कर्मचारियों की कमी, एक कर्मचारी के पास कई-कई काम - चाईबासा के पासपोर्ट सेवा केंद्र में कर्मचारियों की कमी

पश्चिमी सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र कार्यालय में कर्मचारियों की कमी है. इससे पासपोर्ट के लिए आए लोगों के काम में देरी हो रही है. लोगों को पांच-पांच घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है.

Shortage of staff at Post Office Passport Seva Kendra in Chaibasa
चाईबासा के डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र में कर्मचारियों की कमी
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 5:09 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र इन दिनों कर्मचारियों की कमी के संकट से जूझ रहा है. पासपोर्ट कार्यालय में इन दिनों मात्र एक ही कर्मचारी है. इधर साल के अंतिम महीने में पासपोर्ट बनवाने और नवीनीकरण के लिए काफी लोग कार्यालय आ रहे हैं पर लोगों को पांच-पांच घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है.

देखें पूरी खबर

दरअसल, रांची, जमशेदपुर जैसे बड़े शहरों के पासपोर्ट कार्यालय में भी दिसंबर में अपॉइंटमेंट नहीं मिल रहा है. इससे लोग पासपोर्ट के लिए रांची और जमशेदपुर से चाईबासा पहुंच रहे हैं. इधर चाईबासा के पासपोर्ट कार्यालय में कर्मचारियों की कमी से काम में देरी हो रही है. कई आवेदकों को 5-5 घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-सांसद धीरज साहू ने कृषि कानून तुरंत वापस लेने की मांग की, बोले किसानों के लिए घातक साबित होंगे
रांची से पहुंचे एक आवेदक ने बताया कि वह सुबह से चाईबासा पहुंचकर पासपोर्ट कार्यालय में अपना काम करवाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन लगभग 5 घंटे बीत जाने के बाद भी उनका काम नहीं हो सका. उन्होंने बताया कि कार्यालय में दो-तीन स्टाफ की आवश्यकता है, जबकि कार्यालय में मात्र एक ही कर्मचारी है. इसी कारण से पासपोर्ट आवेदकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि साल का अंतिम माह होने के कारण कहीं भी अपॉइंटमेंट नहीं मिल पा रही है जिस कारण वे रांची से चाईबासा आए हैं और यहां भी दिक्कत है.

Passport Seva Kendra in Chaibasa
चाईबासा के डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र में कर्मचारियों की कमी
इसलिए होती है देरीचाईबासा स्थित पासपोर्ट कार्यालय में एक ही कर्मचारी को कंप्यूटर ऑपरेटर, फोटोग्राफर, आवेदकों के कागजात वेरीफाई करने के काम करने पड़ रहे हैं. कर्मचारी भी दबी जुबान से यह कहते हैं कि अधिकारियों को कर्मचारियों की कमी की जानकारी है. इसके बावजूद भी कोई पहल नहीं की जा रही है.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र इन दिनों कर्मचारियों की कमी के संकट से जूझ रहा है. पासपोर्ट कार्यालय में इन दिनों मात्र एक ही कर्मचारी है. इधर साल के अंतिम महीने में पासपोर्ट बनवाने और नवीनीकरण के लिए काफी लोग कार्यालय आ रहे हैं पर लोगों को पांच-पांच घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है.

देखें पूरी खबर

दरअसल, रांची, जमशेदपुर जैसे बड़े शहरों के पासपोर्ट कार्यालय में भी दिसंबर में अपॉइंटमेंट नहीं मिल रहा है. इससे लोग पासपोर्ट के लिए रांची और जमशेदपुर से चाईबासा पहुंच रहे हैं. इधर चाईबासा के पासपोर्ट कार्यालय में कर्मचारियों की कमी से काम में देरी हो रही है. कई आवेदकों को 5-5 घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-सांसद धीरज साहू ने कृषि कानून तुरंत वापस लेने की मांग की, बोले किसानों के लिए घातक साबित होंगे
रांची से पहुंचे एक आवेदक ने बताया कि वह सुबह से चाईबासा पहुंचकर पासपोर्ट कार्यालय में अपना काम करवाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन लगभग 5 घंटे बीत जाने के बाद भी उनका काम नहीं हो सका. उन्होंने बताया कि कार्यालय में दो-तीन स्टाफ की आवश्यकता है, जबकि कार्यालय में मात्र एक ही कर्मचारी है. इसी कारण से पासपोर्ट आवेदकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि साल का अंतिम माह होने के कारण कहीं भी अपॉइंटमेंट नहीं मिल पा रही है जिस कारण वे रांची से चाईबासा आए हैं और यहां भी दिक्कत है.

Passport Seva Kendra in Chaibasa
चाईबासा के डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र में कर्मचारियों की कमी
इसलिए होती है देरीचाईबासा स्थित पासपोर्ट कार्यालय में एक ही कर्मचारी को कंप्यूटर ऑपरेटर, फोटोग्राफर, आवेदकों के कागजात वेरीफाई करने के काम करने पड़ रहे हैं. कर्मचारी भी दबी जुबान से यह कहते हैं कि अधिकारियों को कर्मचारियों की कमी की जानकारी है. इसके बावजूद भी कोई पहल नहीं की जा रही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.