चाईबासा: सरायकेला और खूंटी जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सलियों के विरुद्ध चल रहे अभियान के तीसरे दिन डीजीपी के चाईबासा दौरा कर नक्सलियों के खिलाफ रणनीति बनाने और नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज करने के निर्देश के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की तरफ से टोकलो के लांजी जंगल की पहाड़ियों पर अभियान तेज कर दिया है.
नक्सलियों के खिलाफ अभियान
नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान पुलिस जवानों ने एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली महाराजा प्रमाणिक दस्ते के कैंप को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है. गौरतलब है कि ग्राम लांजी की जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. वहीं आसपास के दुर्गम क्षेत्रों में तीसरे दिन भी सर्च अभियान जारी है. इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ कोल्हान क्षेत्र हनुमंत सिंह रावत और पुलिस अधीक्षक चाईबासा अजय लिंडा, समादेष्टा सीआरपीएफ 174 डॉक्टर प्रेमचंद, समादेष्टा सीआरपीएफ 197 परम सिवम, समादेष्टा सीआरपीएफ 60 बटालियन आनंद जेराई, पुलिस अधीक्षक अभियान चाईबासा की मौजूदगी में वहां 3 दिनों से नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की गई. जवानों की हौसला अफजाई की गई.
इसे भी पढ़ें-बाइक सवार बदमाशों ने इनकम टैक्स वकील की कार रोकी, बाहर निकलते ही मार दी गोली
तीन दिनों तक चलाया गया था अभियान
सीआरपीएफ डीआईजी हनुमंत सिंह रावत ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान पिछले तीन दिनों से चलाया जा रहा है. सभी पुलिस पदाधिकारी लांजी के जंगल में पहुंच चुके हैं और नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि एक करोड़ के इनामी महाराजा प्रमाणिक को गिरफ्तार करने को लेकर 3 दिनों से सर्च अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पिछले दिनों मुठभेड़ हुई थी, मगर पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए थे. उनके तरफ से बताया गया कि यह अभियान आगे जारी रहेगा.