ETV Bharat / state

विद्युत विभाग के एसडीओ ने दिखाई दरियादिली, गरीब बच्चों की पढ़ाई का उठाया बीड़ा

author img

By

Published : Jan 1, 2021, 7:59 AM IST

सिमडेगा में विद्युत विभाग के एसडीओ सचिन कुमार ने एक परिवार पर अपनी दरियादिली दिखाई है. उन्होंने गरीब भाई-बहन को मदद करने का आश्वासन दिया और तत्तकाल सहायता राशि भी दी.

sdo-of-electricity-department-helped-helpless-in-simdega
विद्युत विभाग के एसडीओ ने की गरीबों की मदद

सिमडेगा: इंसानियत का पहचान न किसी धर्म से होती है ना ही किसी विशेष समुदाय से. ये तो दूसरों की तकलीफ में देखकर और सुनकर मदद करने की हिम्मत देता है. ऐसा ही कुछ मामला जिले के केरसई प्रखंड अंतर्गत ढोडीजोर गांव में देखने को मिला. जहां आर्थिक रुप से बदहाली की वजह से पढ़ाई लिखाई नहीं कर पा रहे मजबूर भाई समीर डुंगडुंग और बहन प्रतिमा डुंगडुंग है. जिन्हें विद्युत विभाग के एसडीओ सचिन कुमार से मदद मिली.

ये भी पढ़ें- दो बच्चों की मौतः दोषी ईंट भट्ठा संचालक पर मामला दर्ज

सहायता राशि भी प्रदान की

हालात की जानकारी मिलते ही अभियंता सचिन कुमार बुधवार को उनके घर पहुंचे. जहां उन्होंने बच्चों की मां फुलकी डुंगडुंग से मुलाकात की और स्थिति की जानकारियां ली. इस दौरान समीर ने आईटीआई करने की इच्छा जाहिर की और बहन ने मैट्रिक के बाद आगे की पढ़ाई करने की बात कही. जिसपर सचिन कुमार ने आईटीआई में नामांकन और छोटी बहन की पढ़ाई का खर्च खुद उठाने की बात कही. साथ ही तत्काल 1000 रुपये की सहायता राशि भी दी.

सिमडेगा: इंसानियत का पहचान न किसी धर्म से होती है ना ही किसी विशेष समुदाय से. ये तो दूसरों की तकलीफ में देखकर और सुनकर मदद करने की हिम्मत देता है. ऐसा ही कुछ मामला जिले के केरसई प्रखंड अंतर्गत ढोडीजोर गांव में देखने को मिला. जहां आर्थिक रुप से बदहाली की वजह से पढ़ाई लिखाई नहीं कर पा रहे मजबूर भाई समीर डुंगडुंग और बहन प्रतिमा डुंगडुंग है. जिन्हें विद्युत विभाग के एसडीओ सचिन कुमार से मदद मिली.

ये भी पढ़ें- दो बच्चों की मौतः दोषी ईंट भट्ठा संचालक पर मामला दर्ज

सहायता राशि भी प्रदान की

हालात की जानकारी मिलते ही अभियंता सचिन कुमार बुधवार को उनके घर पहुंचे. जहां उन्होंने बच्चों की मां फुलकी डुंगडुंग से मुलाकात की और स्थिति की जानकारियां ली. इस दौरान समीर ने आईटीआई करने की इच्छा जाहिर की और बहन ने मैट्रिक के बाद आगे की पढ़ाई करने की बात कही. जिसपर सचिन कुमार ने आईटीआई में नामांकन और छोटी बहन की पढ़ाई का खर्च खुद उठाने की बात कही. साथ ही तत्काल 1000 रुपये की सहायता राशि भी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.