ETV Bharat / state

चाईबासा में 4 केंद्रों पर हो रहा पुनर्मतदान, राज्य निर्वाचन आयोग ने दिए थे निर्देश - झारखंड में पंतायत चुनाव

चाईबासा के 4 मतदान केंद्रों पर आज फिर से वोटिंग हो रही है. वोटिंग को लेकर प्रशासन की पूरी तैयारी की गई है. इन मतदान केंद्रों पर राज्य निर्वाचन आयोग ने फिर से मतदान कराने के निर्देश दिए थे

Re polling is happening at 4 centers in Chaibasa
Re polling is happening at 4 centers in Chaibasa
author img

By

Published : May 29, 2022, 7:16 AM IST

चाईबासा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मझगांव प्रखंड के धोबाधोबिन पंचायत अंतर्गत कुदाहातु आंगनबाड़ी केंद्र और घोडाबंधा पंचायत अंतर्गत हेपरबुरु गांव के प्रथमिक विद्यालय पूर्तिसाई में मतपेटी में पानी डाल कर चुनाव बाधित करने के बाद त्रिस्तरीय पंचायत(आम) निर्वाचन-2022 के चौथे चरण तहत 4 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान करवाने का राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है. इसकी जानकारी पश्चिमी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-उपायुक्त के द्वारा दी गई.

राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिले के मंझगांव प्रखंड अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या-63(प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय घोड़ाबांधा), मतदान केंद्र संख्या-66(मध्य विद्यालय-अधिकारी पूर्वी भाग), मतदान केंद्र संख्या-98(प्राथमिक विद्यालय-बुरुईकुटी पूर्वी भाग) में वार्ड सदस्य के पद और मतदान केंद्र संख्या-100(उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पुरतीसाई (हेपेरबुरु) में जिला परिषद सदस्य तथा मुखिया के पद हेतु पुनर्मतदान तहत मतदान आज 29 मई 2022 को प्रातः 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि उपर्युक्त चारों मतदान केंद्रों पर संबंधित पद हेतु पुनर्मतदान संबंधित प्रतिवेदन एवं सामान्य प्रेक्षक द्वारा भी प्रतिवेदन आयोग को उपलब्ध करवाया गया है. जिसके आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा पुनर्मतदान सुनिश्चित कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है.

बता दें कि इन जगहों पर चौथे और अंतिम चरण के तहत 27 मई को मतदान हुआ था. लेकिन असामाजिक तत्वों ने मतपेटी में पानी डाल कर चुनाव बाधित किया था. जिसकी जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को दी गई. जानकारी मिलने के बाद आयोग ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसी निर्देश के तहत इन चार मतदान केंद्रों पर फिर से आज मतदान हो रहे हैं. पुनर्मतदान को लेकर भी प्रशासन के तरफ से पूरे इंतजाम किए गए हैं.

चाईबासा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मझगांव प्रखंड के धोबाधोबिन पंचायत अंतर्गत कुदाहातु आंगनबाड़ी केंद्र और घोडाबंधा पंचायत अंतर्गत हेपरबुरु गांव के प्रथमिक विद्यालय पूर्तिसाई में मतपेटी में पानी डाल कर चुनाव बाधित करने के बाद त्रिस्तरीय पंचायत(आम) निर्वाचन-2022 के चौथे चरण तहत 4 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान करवाने का राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है. इसकी जानकारी पश्चिमी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-उपायुक्त के द्वारा दी गई.

राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिले के मंझगांव प्रखंड अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या-63(प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय घोड़ाबांधा), मतदान केंद्र संख्या-66(मध्य विद्यालय-अधिकारी पूर्वी भाग), मतदान केंद्र संख्या-98(प्राथमिक विद्यालय-बुरुईकुटी पूर्वी भाग) में वार्ड सदस्य के पद और मतदान केंद्र संख्या-100(उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पुरतीसाई (हेपेरबुरु) में जिला परिषद सदस्य तथा मुखिया के पद हेतु पुनर्मतदान तहत मतदान आज 29 मई 2022 को प्रातः 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि उपर्युक्त चारों मतदान केंद्रों पर संबंधित पद हेतु पुनर्मतदान संबंधित प्रतिवेदन एवं सामान्य प्रेक्षक द्वारा भी प्रतिवेदन आयोग को उपलब्ध करवाया गया है. जिसके आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा पुनर्मतदान सुनिश्चित कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है.

बता दें कि इन जगहों पर चौथे और अंतिम चरण के तहत 27 मई को मतदान हुआ था. लेकिन असामाजिक तत्वों ने मतपेटी में पानी डाल कर चुनाव बाधित किया था. जिसकी जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को दी गई. जानकारी मिलने के बाद आयोग ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसी निर्देश के तहत इन चार मतदान केंद्रों पर फिर से आज मतदान हो रहे हैं. पुनर्मतदान को लेकर भी प्रशासन के तरफ से पूरे इंतजाम किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.