चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस ने टेबो थाना अंतर्गत लोहाहातू जंगल में पीएलएफआई नक्सली सिरका टोपनो उर्फ हरि सिंह सांडी और प्रभु सहाय पूर्ती को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इनके पास से एक देसी बंदूक, एक मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल और पीएलएफआई के लिए लेवी वसूलने का पर्चा बरामद किया.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग: विकास कार्य में हुआ भ्रष्टाचार! जर्जर सड़क को दरकिनार कर बनी हुई सड़क पर हुआ निर्माण
पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की टीम गठित
चक्रधरपुर अनुमडंल के एसडीपीओ नाथू सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का दस्ता टेबो जंगल क्षेत्र में घूम कर रहा है. सूचना मिलते ही जिला पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की टीम गठित की गई. गठित अभियान दल ने लोहाहातू जंगल में मोटरसाइकिल से भाग रहे दो नक्सलियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम सिरका टोपनो (31) बताया और दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम प्रभु सहाय पूर्ती उर्फ अग्नि (32) वर्ष बताया. दोनों व्यक्ति के पास से एक देसी बंदूक, एक मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल और पीएलएफआई के लिए लेवी वसूलने का पर्चा बरामद किया गया.
नक्सलियों ने बताया कि यह लोग टेबो जंगल और बंदगांव गांव क्षेत्र में ठेकेदारों, ईट भट्टा मालिकों व्यवसायियों से लेवी वसूलने और पीएलएफआई के लोगों को समान पहुंचाने का काम करते थे. इन दिनों पश्चिम सिंहभूम पुलिस आए दिन नक्सलियों को गिरफ्तार कर रही है. बीते दिनों भी पुलिस ने बरकेला में वन विभाग का भवन बम से उड़ाने वाले नक्सलियों को गिरफ्तार किया था.