ETV Bharat / state

पंचायत भवनों को बनाया गया राज्य क्वॉरेंनटाइन केंद्र, लॉकडाउन का पालन करने पर होगी कार्रवाई - quarantine center in chaibasa

चाईबासा-चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र समेत जिले के सभी पंचायत भवनों को राज्य क्वॉरेंनटाइन केंद्र बनाया गया है. जिसमें जिले के बाहर से आने वाले लोगों को इन केंद्रों में 14 दिनों तक रखा जाएगा. जिले के डीसी ने क्वॉरेंनटाइन केंद्र के साथ-साथ चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड का अवलोकन किया.

quarantine center in chaibasa
क्वॉरेंनटाइन केंद्र
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 10:09 AM IST

Updated : Apr 2, 2020, 2:58 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में उपायुक्त अरवा राजकमल और पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने चाईबासा के पाताहातु एवं चक्रधरपुर के विद्यालयों में स्थित क्वॉरेंनटाइन केंद्र के साथ-साथ चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड का अवलोकन किया.

देखें पूरी खबर

राज्य सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार

जिले के बाहर से आने वाले लोगों को इन केंद्रों में 14 दिनों तक रखा जाएगा. वहीं पर्याप्त मात्रा में क्वॉरेंनटाइन केंद्र की उपलब्धता को लेकर जिले स्थित सभी पंचायत भवनों को क्वॉरेंनटाइन केंद्र के रूप में संचालित किया जा रहा है.

संक्रमण से संबंधित कोई भी पॉजिटिव सूचना नहीं
उपायुक्त ने जानकारी दी गई कि पश्चिमी सिंहभूम जिले में वायरस के संक्रमण से संबंधित कोई भी पॉजिटिव सूचना नहीं है, लेकिन राज्य में एक पॉजिटिव पीड़ित व्यक्ति होने की सूचना प्राप्त हुई है.

गणमान्य लोगों से अपने घरों में रहने की अपील

उपायुक्त ने जिले के सभी गणमान्य लोगों से पुनः अपील करते हुए कहा कि जब तक अतिआवश्यक कार्य न हो तब तक घरों से न निकलें. आपको हर सुविधा घर पर उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन आपदा मित्र शहरी क्षेत्रों में उपलब्ध हैं. किसी भी समस्या शिकायत सुझाव के लिए आप टोल फ्री नंबर 1950 या डायल 100 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

लॉकडाउन के दौरान बाहर जाने की इजाजत नहीं

उपायुक्त ने जानकारी दी गई कि संपूर्ण तालाबंदी यानी 14 अप्रैल तक जिले से किसी भी व्यक्ति को बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि राज्य जिले कि बाहर से दैनिक दिहाड़ी मजदूर पैदल जिले में आए हैं वैसे व्यक्तियों को भी जिला से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा, उनके रहने का इंतजाम राज्य क्वॉरेंनटाइन केंद्र में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सीएम ने की अपील: वायरस धर्म, समुदाय, जाति और नस्ल नहीं पहचानता, एक दूसरे का बनें सहारा

आइसोलेशन वार्ड का किया गया निरीक्षण
उपायुक्त ने अवलोकन के दौरान चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया गया है. इसके साथ ही वहां आवश्यक आधारभूत संरचनाओं की भी एक सूची तैयार की गई है. उन्होंने बताया कि क्वॉरेंनटाइन केंद्र में रह रहे सभी व्यक्तियों के जांच के उपरांत पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों को अस्पताल परिसर स्थित आइसोलेशन वार्ड में विशेष निगरानी में रखा जाएगा और अभी तक जिले में इसकी कोई आवश्यकता नहीं पड़ी है.

लॉक डाउन का अधिक कड़ाई से पालन करें अन्यथा होगी कार्रवाई
पाताहातू में स्थित क्वॉरेंटाइन केंद्र के निरीक्षण के दौरान जिले के आरक्षी अधीक्षक इंद्रजीत महाथा ने पश्चिमी सिंहभूम जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि झारखंड राज्य अंतर्गत रांची में कोरोना वायरस के संक्रमण का एक केस पॉजिटिव पाया गया है. इसके पश्चात यह अति आवश्यक हो गया है कि आप सभी को लॉकडाउन का पूरी तरह से समर्थन करें और सहयोग करें, अन्यथा अब पुलिस को आईपीसी की धारा के तहत कड़ी कार्रवाई करेगी. सभी क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन के नियमों का पूरा पालन करना होगा, 14 दिनों तक अपने आपको अपने घरों में बनाए रखें, या स्टेट क्वॉरेंटाइन सेंटरों में जहां उनको रखा गया है वहां पर बने रहें. किसी भी हालत में भागने की कोशिश ना करें. अन्यथा उनके ऊपर नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर
आरक्षी अधीक्षक ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के ऊपर भी हमारी पूरी पुलिस टीम की कड़ी नजर है. उन सभी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी जो व्हाट्सएप, सोशल मीडिया, फेसबुक या अन्य किसी भी माध्यम से समाज में या अपने आसपास अफवाहों को फैलाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की कोई सूचना आपको मिलती है तो आप पुलिस से संपर्क करें. 100 पर संपर्क करें, हमारे व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क करें. पूरी जांच पड़ताल करके आपको सही जानकारी से अवगत कराया जाएगा. सुनी सुनाई बातों को बिना सत्यता जानें सोशल मीडिया में फैलाने की कोई जरूरत नहीं है.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में उपायुक्त अरवा राजकमल और पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने चाईबासा के पाताहातु एवं चक्रधरपुर के विद्यालयों में स्थित क्वॉरेंनटाइन केंद्र के साथ-साथ चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड का अवलोकन किया.

देखें पूरी खबर

राज्य सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार

जिले के बाहर से आने वाले लोगों को इन केंद्रों में 14 दिनों तक रखा जाएगा. वहीं पर्याप्त मात्रा में क्वॉरेंनटाइन केंद्र की उपलब्धता को लेकर जिले स्थित सभी पंचायत भवनों को क्वॉरेंनटाइन केंद्र के रूप में संचालित किया जा रहा है.

संक्रमण से संबंधित कोई भी पॉजिटिव सूचना नहीं
उपायुक्त ने जानकारी दी गई कि पश्चिमी सिंहभूम जिले में वायरस के संक्रमण से संबंधित कोई भी पॉजिटिव सूचना नहीं है, लेकिन राज्य में एक पॉजिटिव पीड़ित व्यक्ति होने की सूचना प्राप्त हुई है.

गणमान्य लोगों से अपने घरों में रहने की अपील

उपायुक्त ने जिले के सभी गणमान्य लोगों से पुनः अपील करते हुए कहा कि जब तक अतिआवश्यक कार्य न हो तब तक घरों से न निकलें. आपको हर सुविधा घर पर उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन आपदा मित्र शहरी क्षेत्रों में उपलब्ध हैं. किसी भी समस्या शिकायत सुझाव के लिए आप टोल फ्री नंबर 1950 या डायल 100 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

लॉकडाउन के दौरान बाहर जाने की इजाजत नहीं

उपायुक्त ने जानकारी दी गई कि संपूर्ण तालाबंदी यानी 14 अप्रैल तक जिले से किसी भी व्यक्ति को बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि राज्य जिले कि बाहर से दैनिक दिहाड़ी मजदूर पैदल जिले में आए हैं वैसे व्यक्तियों को भी जिला से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा, उनके रहने का इंतजाम राज्य क्वॉरेंनटाइन केंद्र में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सीएम ने की अपील: वायरस धर्म, समुदाय, जाति और नस्ल नहीं पहचानता, एक दूसरे का बनें सहारा

आइसोलेशन वार्ड का किया गया निरीक्षण
उपायुक्त ने अवलोकन के दौरान चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया गया है. इसके साथ ही वहां आवश्यक आधारभूत संरचनाओं की भी एक सूची तैयार की गई है. उन्होंने बताया कि क्वॉरेंनटाइन केंद्र में रह रहे सभी व्यक्तियों के जांच के उपरांत पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों को अस्पताल परिसर स्थित आइसोलेशन वार्ड में विशेष निगरानी में रखा जाएगा और अभी तक जिले में इसकी कोई आवश्यकता नहीं पड़ी है.

लॉक डाउन का अधिक कड़ाई से पालन करें अन्यथा होगी कार्रवाई
पाताहातू में स्थित क्वॉरेंटाइन केंद्र के निरीक्षण के दौरान जिले के आरक्षी अधीक्षक इंद्रजीत महाथा ने पश्चिमी सिंहभूम जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि झारखंड राज्य अंतर्गत रांची में कोरोना वायरस के संक्रमण का एक केस पॉजिटिव पाया गया है. इसके पश्चात यह अति आवश्यक हो गया है कि आप सभी को लॉकडाउन का पूरी तरह से समर्थन करें और सहयोग करें, अन्यथा अब पुलिस को आईपीसी की धारा के तहत कड़ी कार्रवाई करेगी. सभी क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन के नियमों का पूरा पालन करना होगा, 14 दिनों तक अपने आपको अपने घरों में बनाए रखें, या स्टेट क्वॉरेंटाइन सेंटरों में जहां उनको रखा गया है वहां पर बने रहें. किसी भी हालत में भागने की कोशिश ना करें. अन्यथा उनके ऊपर नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर
आरक्षी अधीक्षक ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के ऊपर भी हमारी पूरी पुलिस टीम की कड़ी नजर है. उन सभी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी जो व्हाट्सएप, सोशल मीडिया, फेसबुक या अन्य किसी भी माध्यम से समाज में या अपने आसपास अफवाहों को फैलाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की कोई सूचना आपको मिलती है तो आप पुलिस से संपर्क करें. 100 पर संपर्क करें, हमारे व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क करें. पूरी जांच पड़ताल करके आपको सही जानकारी से अवगत कराया जाएगा. सुनी सुनाई बातों को बिना सत्यता जानें सोशल मीडिया में फैलाने की कोई जरूरत नहीं है.

Last Updated : Apr 2, 2020, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.