चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला के बड़ाजामदा क्षेत्र की जर्जर हो चुकी सड़क को जिला प्रशासन ने डीएमएफटी फंड से बनाने का निर्णय लिया है. जर्जर सड़क को लेकर ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
इसके बाद जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने संबंधित विभाग और अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत करने निर्णय लिया है. चाईबासा से सैकड़ों टन लौह अयस्क प्रतिदिन ढुलाई कर देश के विभिन्न राज्यों में भेजे जाते हैं. उसके बावजूद बड़ाजामदा क्षेत्र के सड़क की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: छठी जेपीएससी रद्द करने की मांग को लेकर हड़ताल जारी, आंदोलनकारियों को जनप्रतिनिधियों का समर्थन
पश्चिम सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि बड़ाजामदा चाईबासा मुख्य सड़क मार्ग काफी महत्वपूर्ण सड़क है. उसी सड़क को लेकर लोगों की मांग थी कि सड़क जल्द से जल्द मरम्मत करवायी जाए. बड़ाजामदा क्षेत्र माइनिंग प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सड़क मरम्मत का कार्य डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड के तहत 97 लाख की लागत से पूरा किया जाएगा.