ETV Bharat / state

चाईबासा में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या, पेड़ काटने के विवाद में गई जान

Tree cutting dispute in Chaibasa. चाईबासा के टोंटो में पेड़ काटने के विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद से दोनों अपराधी फरार हैं

One person shot dead over tree cutting dispute in Chaibasa
One person shot dead over tree cutting dispute in Chaibasa
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 18, 2024, 7:24 AM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के सुईम्बा गांव में एक शख्स की हत्या कर दी गई. यह मर्डर पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में हुआ. दो व्यक्तियों ने मिलकर ग्रामीण कृष्णा लागुरी की गोली मारकर हत्या कर दी है.

गोली मारकर हत्या होने की सूचना से क्षेत्र में दहशत फैल गई. बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व हत्यारोपितों ने कृष्णा लागुरी का पेड़ काट लिया था. इस संबंध में गांव में मुंडा की अध्यक्षता में कई बार बैठक हुई, जिसमें पेड़ काटने वाले युवकों को बुलाया जा रहा था, लेकिन वह बैठक में शामिल नहीं हुए. पेड़ काटने की शिकायत करने से नाराज युवकों ने घर आकर कृष्णा लागुरी की गोली मारकर हत्या कर दी और दोनों आरोपित घटना स्थल से फरार हो गए.

हत्या की जानकारी टोंटो थाना पुलिस को बुधवार की सुबह ग्रामीण मुंडा के द्वारा मिलने पर घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की. परिजनों ने टोंटो थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. फिलहाल पुलिस आरोपितों के नाम नहीं बता रही है. घटना अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस भी सावधानी बरत रही है. इसका भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपितों के पास बंदूक व गोली कहां से आई है. कहीं आरोपितों का संबंध नक्सलियों से तो नहीं है. क्योंकि सुईम्बा गांव तुम्बाहाका गांव से सटा हुआ है और इस एरिया में नक्सलियों का विचरण बराबर बना रहता है. हमेशा नक्सली आसपास के गांव में आकर दहशत फैलाते हैं और ग्रामीणों को पुलिस की मदद नहीं करने की नसीहत देकर लौट जाते हैं.

इस संबंध में जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इकुर डुंगडुंग ने बताया कि टोंटो थाना क्षेत्र के सुईम्बा गांव में ग्रामीण कृष्णा लागुरी की हत्या दो व्यक्तियों ने की है. पुलिस शव को जब्त कर अनुसंधान में जुट गई है. जल्द ही हत्यारोपित पुलिस के हत्थे चढ़ जाएंगे क्योंकि हत्यारोपियों की पहचान हो गई है. यह नक्सली घटना नहीं है क्योंकि घटनास्थल से किसी तरह का पर्चा बरामद नहीं हुआ है. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के सुईम्बा गांव में एक शख्स की हत्या कर दी गई. यह मर्डर पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में हुआ. दो व्यक्तियों ने मिलकर ग्रामीण कृष्णा लागुरी की गोली मारकर हत्या कर दी है.

गोली मारकर हत्या होने की सूचना से क्षेत्र में दहशत फैल गई. बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व हत्यारोपितों ने कृष्णा लागुरी का पेड़ काट लिया था. इस संबंध में गांव में मुंडा की अध्यक्षता में कई बार बैठक हुई, जिसमें पेड़ काटने वाले युवकों को बुलाया जा रहा था, लेकिन वह बैठक में शामिल नहीं हुए. पेड़ काटने की शिकायत करने से नाराज युवकों ने घर आकर कृष्णा लागुरी की गोली मारकर हत्या कर दी और दोनों आरोपित घटना स्थल से फरार हो गए.

हत्या की जानकारी टोंटो थाना पुलिस को बुधवार की सुबह ग्रामीण मुंडा के द्वारा मिलने पर घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की. परिजनों ने टोंटो थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. फिलहाल पुलिस आरोपितों के नाम नहीं बता रही है. घटना अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस भी सावधानी बरत रही है. इसका भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपितों के पास बंदूक व गोली कहां से आई है. कहीं आरोपितों का संबंध नक्सलियों से तो नहीं है. क्योंकि सुईम्बा गांव तुम्बाहाका गांव से सटा हुआ है और इस एरिया में नक्सलियों का विचरण बराबर बना रहता है. हमेशा नक्सली आसपास के गांव में आकर दहशत फैलाते हैं और ग्रामीणों को पुलिस की मदद नहीं करने की नसीहत देकर लौट जाते हैं.

इस संबंध में जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इकुर डुंगडुंग ने बताया कि टोंटो थाना क्षेत्र के सुईम्बा गांव में ग्रामीण कृष्णा लागुरी की हत्या दो व्यक्तियों ने की है. पुलिस शव को जब्त कर अनुसंधान में जुट गई है. जल्द ही हत्यारोपित पुलिस के हत्थे चढ़ जाएंगे क्योंकि हत्यारोपियों की पहचान हो गई है. यह नक्सली घटना नहीं है क्योंकि घटनास्थल से किसी तरह का पर्चा बरामद नहीं हुआ है. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ेंः

दुमका पुलिस ने किया ट्रेवल्स कंपनी के मैनेजर की हत्या का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, अवैध संबंध में की गई थी हत्या

साहिबगंज में युवक की धारदार हथियार से हत्या, मर्डर के बाद अपराधियों ने शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.