चाईबासा: पुलिस ने पांडू बलमुचू हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. इस मामले में आरोपी भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जमीन विवाद में उसने इस वारदात को अंजाम दिया था.
दरअसल मामला पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा के लता टोला का है. जहां 45 वर्षीय पांडू बलमुचू की हत्या उसके भतीजे ने कर दी. 5 जुलाई से पांडू बलमुचू अपने घर से लापता था. घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की, वहीं घर वालों ने पाया कि उसका भतीजा चरण बलमुचू भी घटना के बाद से फरार था. इन दोनों के बीच पहले से जमीन का विवाद चल रहा था.
ये भी पढ़ें:- राजधानी के थाने में मची अफरी-तफरी, थानेदार की फटकार पर पुलिसकर्मी ने किया आत्महत्या का प्रयास
पुलिस ने जब चरण बलमुचू को खोज कर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपने चाचा को सिर में डंडे से मार कर उसके शव को छुपा दिया है. पुलिस ने जब उक्त स्थान पर जाकर खोजबीन की तो झाड़ी और कीचड़ से शव को बरामद किया गया. इधर पुलिस ने चरण बलमुचू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.